पंडित राजन मिश्र का कोरोना वायरस से निधन, संगीत जगत में छाया शोक
नई दिल्ली। शास्त्रीय गायक राजन मिश्रा का रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के संक्रमण के कारण निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से संगीत जगत में शोक छा गया। रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 के साथ हार्ट से जुड़ी समस्या होने के बाद उन्हें दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सलीम मर्चेंट ने ट्विटर पर राजन मिश्रा के निधन की जानकारी दी है।
सलीम मर्चेंट ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल दहला देने वाली खबर – पद्म भूषण श्री राजन मिश्रा जी आज हमें छोड़ कर चले गए। दिल्ली में कोविड की वजह से उनका निधन हो गया। वह बनारस घराने के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक थे और दो भाइयों की जोड़ी पंडित राजन साजन मिश्रा में से एक थे। परिवार के लिए मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”
Heartbreaking news – Padma Bhushan Shri Rajan Mishra ji left us today. He died of Covid in Delhi . He was a renowned classical singer of the Benaras Gharana & was one half of the brother duo pandit Rajan Sajan mishra.
My condolences to the Family🙏
Om Shanti 🙏
— salim merchant (@salim_merchant) April 25, 2021
बनारस घराने से ताल्लुक रखते हुए, पंडित राजन मिश्रा, भाई साजन मिश्रा के साथ दशकों से भारतीय और विश्व के मंच पर अपने गायान का प्रदर्शन करते आए हैं। 1951 में जन्मे राजन मिश्र का जन्म और पालन-पोषण वाराणसी में हुआ। अपने भाई के साथ, उन्होंने अपने पिता हनुमान प्रसाद मिश्र, उनके दादा के बड़े भाई राम दास जी मिश्र, और उनके चाचा, सारंगी सद्गुसो, गोपाल प्रसाद मिश्रा के साथ संगीत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
वह भारतीय शास्त्रीय गायन की खयाल शैली में प्रसिद्ध थे। राजन-साजन मिश्र – भाइयों को उनके सराहनीय करियर के लिए पद्म भूषण पुरस्कार, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गंधर्व राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।