परेशान ड्राइवर ने एआरटीओ ऑफिस में गटका जहर, ये है वजह

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में आठ माह से लाइसेंस के लिए परेशान नई बस्ती गुलरघट्टी निवासी जाहिद पुत्र शफीक ने सोमवार को एआरटीओ ऑफिस में जहर पी लिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत खराब होने पर उसे रेफर कर दिया गया है। जीजा मो.असलम ने बताया कि जाहिद छोटा हाथी वाहन चलाता है। ओवरलोडिंग और लाइसेंस एक्सपायर होने पर आठ माह पहले सीपीयू कर्मियाें ने हल्दुआ चेकपोस्ट पर उसका चालान काटने के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर दिया और लाइसेंस को जब्त कर लिया।
इसके बाद जाहिद को लाइसेंस के बारे में न तो कोई जानकारी मिल पाई और न उसे लाइसेंस वापस मिला। लाइसेंस के बाबत जानकारी लेने के लिए जाहिद आठ माह से कभी सीओ ऑफिस तो कभी आरटओ ऑफिस के चक्कर काट रहा था। सोमवार को वह एआरटीओ ऑफिस पहुंचा और वहां पर उसने लाइसेंस के बारे में जानकारी लेनी चाही तो उसे कुछ पता नहीं चला। इससे क्षुब्ध होकर उसने एआरटीओ ऑफिस में ही जहर पी लिया।