Breaking NewsLife

पर्रिकर ने चौथी बार संभाली गोवा की कमान

पणजी। पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने पर्रिकर और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को एक सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पर्रिकर चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पर्रिकर को 16 मार्च को बहुमत सिद्ध करना है। पहले राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था लेकिन कांग्रेस की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने गोवा सरकार को 16 मार्च को बहुमत साबित करने के लिए कहा है।

Advertisements
Ad 13
पर्रिकर के मंत्रिमंडल में जिन लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है उनमें एमजीपी के सुदीन धवलीकर, बाबू अजगांवकर, गोवा फारवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई, निर्दलीय रोहन खौंटे, भाजपा के पांडुरंग मडकैकर और मौविन गुडिन्हो शामिल हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू और केंद्र तथा राज्य के कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। पर्रिकर अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और उन्हें छह माह के भीतर सदन की सदस्यता लेनी होगी। वह फिलहाल उत्तर प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सदस्य हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button