मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कसा भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर पर तंज
वह जैसे जनता से रूबरू हो रहे थे। वैसे ही आज भी सभी की समस्याओं को सुन रहे हैं और अधिकांश समस्याओं को मौके पर ही निस्तारित भी कर रहे हैं।
चुनाव के लिए भागदौड़ करते और जनता की समस्याओं को सुनते मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रगति भाजपा के नेताओं को रास नहीं आ रही है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उनका हाजमा तो खराब होगा ही और साथ ही साथ वह लोग मानसिक रूप से भी कमजोर होते जा रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हरीश रावत की सेहत पर कोई फरक पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
बहरहाल, चुनावी मौसम में आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर निशाना साधा है। देहरादून में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भाजपा रतौंधी की शिकार हो गई है। भाजपा को हरीश रावत के अलावा और कुछ नहीं दिखाई पड़ता है।
रावत ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भाजपा को कई प्रायश्चित यात्राएं करनी बाकी हैं। उन्हें पहले प्रायश्चित यात्रा निकालनी चाहिए।
हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार्य पद्धति और कार्य प्रणाली से पूरा उत्तराखण्ड परिचित है। उनके विकास कार्यों की सूची भी हर जन के जेहन में समायी हुयी है। जिससे हम इस बात को पूर्ण रूप से कह सकते हैं कि आगामी मुख्यमंत्री हरीश रावत ही होंगे, चाहे भारतीय जनता पार्टी की रतौंधी सही हो या ना हो।