क्षेत्रवासियों की तकलीफों को दूर करने के प्रयासों में जुटे नजर आते हैं पूर्व पार्षद अजय सोनकर
अजय सोनकर ने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में छोटा कुमार, चौक सुनील मिस्त्री वाली गली में कईं महीनो से चोक सीवर लाइन की सफाई का कार्य करवाया। ये सीवर लाइन कईं महीनो से चोक थी, जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा था।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवाने एवँ जनसमस्याओं को दूर करने के लिए पहचाने जाते हैं। वे सदैव अपने स्तर से क्षेत्रवासियों की तकलीफों को दूर करने के प्रयासों में जुटे नजर आते हैं।
इसी क्रम में पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में छोटा कुमार, चौक सुनील मिस्त्री वाली गली में कईं महीनो से चोक सीवर लाइन की सफाई का कार्य करवाया। ये सीवर लाइन कईं महीनो से चोक थी, जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
घोंचू भाई ने इससे पूर्व अभी हाल ही में राजेंद्र अग्रवाल के घर के पीछे वाली पूरी गली में, अमित टांक वाली गली में, भूपेश कैंथोला, धामा जी के घर के बराबर वाली गली में एवँ लोकेश दत्त के घर से लेकर बाहर तक पंत जी वाली गली में भी सीवरों की सफाई का कार्य करवाया था।
गौरतलब है कि ये सीवरेज बीते लंबे समय से चोक (जाम) पड़े थे, जिस वजह से गंदगी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही थी। सीवरेज की गंदगी की वजह से वार्ड में जहाँ एक ओर दुर्गंध फैल रही थी तो वहीं बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया था। क्षेत्र वासियों ने अपनी इस समस्या का जिक्र पूर्व पार्षद अजय सोनकर से किया तो अपना कर्तव्य निभाते हुए उन्होंने तत्काल क्षेत्र में सीवरेज की सफाई का कार्य करवाया। इस समस्या का निवारण कराने के लिए क्षेत्र की जनता ने अजय सोनकर का आभार जताया एवँ उन्हें धन्यवाद कहा।
जनसेवी अजय सोनकर के इस कार्य से वार्ड की जनता ने काफी राहत महसूस की एवं पूर्व पार्षद अजय सोनकर को धन्यवाद कहा। बताते चलें कि क्षेत्र की जनता के हित में पूर्व में भी घोंचू भाई ने अनेकों विकास कार्य करवाये हैं जिनमें सीवरों की सफाई से लेकर उनकी मरम्मत, सीवरेज पर ढक्कन रखवाना, सड़कों पर खड़ंजे व टाइल्स लगवाना, क्षेत्र में पानी व बिजली की सप्लाई सुचारू करवाना, विद्युत पोल पर स्ट्रीट लाइटें लगवाना एवँ क्षेत्र से होकर बहने वाली बिंदाल नदी के किनारे पुश्ते का निर्माण करवाना आदि शामिल हैं।