Breaking NewsUttarakhand

पत्रकारिता और अभिनय के क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं देवेंद्र प्रसाद

देहरादून। कहते हैं कि “रोज जीतने की जिद से जिंदगी में कामयाबी का मुकाम हासिल होता है।” शायद यही सोच लेकर आगे बढ़ रहे हैं उत्तराखंड के प्रसिद्ध पत्रकार व सिने कलाकार देवेंद्र प्रसाद। यदि इनके कामयाबी के सफर की ही बात की जाए तो देवेंद्र प्रसाद को शुरूआत से ही पत्रकारिता और ग्लैमर से लगाव था। कम उम्र में ही उनके भीतर एक महान कलाकार बनने एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने का टैलेंट उभरने लगा था। अपनी इसी प्रतिभा के बूते वे अभिनय और पत्रकारिता क्षेत्र में नाम कमाने को निकल पड़े।

देहरादून के इंदिरा नगर, बसंत विहार निवासी देवेंद्र प्रसाद ने देहरादून के एसजीआरआर कॉलेज से वर्ष 2010 में अंग्रेजी साहित्य में एमए करने के बाद टूरिज्म में डिप्लोमा किया। लेकिन बचपन की चाहत ने उन्हें मीडिया और अभिनय के क्षेत्र की ओर मुड़ने को विवश कर दिया।

देवेंद्र प्रसाद
देवेंद्र प्रसाद

यही वो वक्त था जब देवेंद्र प्रसाद ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कमर कस ली और पत्रकारिता का कोर्स करने के लिए दिल्ली की ओर निकल पड़े। उन्होंने दिल्ली के दैनिक जागरण कॉलेज से पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री हासिल की। जिसके बाद इनका चयन दैनिक जागरण के ओखला स्थित कार्यालय में हुआ। किन्तु मानों कि वे मन में कुछ और ही ठाने बैठे थे, इसलिए उन्होंने जल्द ही प्रिंट मीडिया से किनारा कर लिया।

वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी को अपना आदर्श मानने वाले देवेन्द्र प्रसाद को उनके लोकप्रिय शो ‘मुद्दा’ में जाने का अवसर प्राप्त हुआ, जिसका प्रसारण न्यूज़ चैनल ‘आईबीएन 7’ पर किया जाता था। वहीं ‘एनडीटीवी’ के एंकर अभिज्ञान प्रकाश के कार्यक्रम में भी उन्होंने कईं दफा शिरकत की। एक टीवी कार्यक्रम के दौरान देवेन्द्र को मशहूर बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान और उनकी पत्नी किरण राव से उनकी आने फिल्म ‘धोबी घाट’ के बारे में प्रश्न पूछने का अवसर मिला। आमिर और उनकी पत्नी किरण राव ने देवेन्द्र के सवाल का बड़ी ही सहजता से उत्तर दिया। यहीं से एक सफल टीवी एंकर बनने की प्रेरणा देवेंद्र को मिली और उनके इरादे अब कईं ज़्यादा मजबूत हो गये थे। इसके पश्चात उन्होंने दिल्ली के एक मशहूर न्यूज़ चैनल में 8 महीने तक इंटर्नशिप भी की, लेकिन उनका मन दिल्ली में नहीं लगा। कहना ना होगा कि देहरादून का मौसम और यहां का शांत वातावरण एक फिर उन्हें अपनी ओर खींच ले आया।

साल 2014 में देवेंद्र ने एक बार फिर दून में कदम रखा। इसके बाद वे क्षेत्रीय न्यूज़ चैनल ‘नेटवर्क 10’ में रिपोर्टर के तौर पर काम करने लगे। उक्त न्यूज़ चैनल में कईं महीनों तक उन्होंने निःशुल्क एवँ निस्वार्थ सेवाभाव से कार्य किया। इस दौरान निष्पक्ष और कर्मठ पत्रकारिता करते हुए उन्होंने खूब नाम कमाया। उनकी कई स्टोरीज चर्चाओं में छाई रही। पत्रकारिता में काम करते हुए उन्होंने खासा अनुभव जुटा लिया था। जिसके बूते उन्हें कई न्यूज़ चैनलों के ऑफर आने लगे और उन्होंने कुछ चैनलों में काम भी किया, मगर उनके मन में मानो कुछ और ही चल रहा था।

इसी बीच उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में भी हाथ आजमाया। देवेंद्र प्रसाद ने मनीष वर्मा होम एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘हेलो यूके’ में अपने अभिनय की छाप छोड़ी और उत्तराखंडी फिल्म इंडस्ट्री ‘हिलीवुड’ में खूब नाम कमाया। इसके साथ ही उन्होंने ‘सोनी टीवी’ पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध सीरियल ‘सीआईडी’ में भी अभिनय का जौहर दिखाया। यही नहीं देवेंद्र प्रसाद ने शास्त्रीय संगीत में भी तीन वर्ष का डिप्लोमा किया है।

दरअसल अपने अभिनय के प्रति लगाव के चलते देवेंद्र कॉलेज के दिनों से ही नाटकों एवँ रंगमंच से जुड़ गए थे। उन्होंने वर्ष 2006 और 2007 में गोल्ज्यू देवता पर आधारित एक नाटक में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसका मंचन देहरादून के नगर निगम प्रेक्षागृह समेत पौड़ी गढ़वाल और कुमाऊं में भी किया गया था। इस दौरान रंगमंच की एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर उनका चित्र भी प्रकाशित किया गया था। साथ ही उत्तराखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया था। वहीं उन्होंने देहरादून दूरदर्शन के एक कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है।

एक कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीच देते हुए देवेंद्र प्रसाद
एक कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीच देते हुए देवेंद्र प्रसाद

अभिनय और पत्रकारिता के साथ ही उन्हें मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी पहचाना जाता है। पत्रकारिता के साथ ही उन्होंने देहरादून के एक प्रसिद्ध कॉलेज में मास कम्युनिकेशन के छात्रों को पढ़ाना भी शुरू किया। साथ ही अपनी मोटिवेशनल स्पीच के ज़रिए लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसी का परिणाम रहा कि ‘दैनिक हिंदुस्तान’ अखबार और ‘स्टार प्लस’ जैसे नामी बैनरो के साथ देहरादून के कई मशहूर कॉलेज उन्हें स्पीकर के तौर पर आमंत्रित करने लगे। मौजूदा समय में देवेंद्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कहे जाने वाले देहरादून के एक प्रसिद्ध कॉलेज में एचओडी के पद पर भी कार्यरत हैं।

डीडी न्यूज़ चैनल में एंकरिंग करते हुए देवेंद्र प्रसाद
डीडी न्यूज़ चैनल में एंकरिंग करते हुए देवेंद्र प्रसाद

लेकिन देवेंद्र प्रसाद के कदम यहीं नहीं रुके। वर्ष 2017 में ‘डीडी न्यूज़’ उत्तराखंड, देहरादून में बतौर एंकर उनका चयन हुआ। लगभग 8 वर्षों की मेहनत के बाद अब उन्हें अपनी असली प्रतिभा दिखाने के अवसर मिला। आज देवेंद्र प्रसाद का नाम एक सफल पत्रकार, न्यूज़ एंकर एवँ मोटिवेशनल गुरु के तौर पर पहचान जाता है।

बावजूद इसके देवेंद्र प्रसाद कहते हैं कि अभी तो ये महज़ शुरुआत ही है, अभी तो लंबी दूरी तय करनी है। सचमुच ये उनका जज़्बा ही है जो लॉकडाउन के दौरान वे एक कोरोना वॉरियर की तरह नियमित तौर पर दूरदर्शन के कार्यालय में जाकर अपने कार्यों को भलीभाँति अंजाम दे रहे हैं। वाकई देवेंद्र प्रसाद के इस जज्बे की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही है ऐसी शख्सियत और ऐसे हौसले को सलाम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button