पत्रकारों ने सूचना निदेशालय भवन के सामने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ

देहरादून। सूचना विभाग की मनमानी नीतियों के विरोध में उत्तराखंड के पत्रकारों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। इस क्रम मे निदेशालय परिसर में महानिदेशक को सदबुद्धि की कामना से बुद्धि-शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड मे पत्रकारो से समन्वय के उद्देश्य स्थापित सूचना व लोकसम्पर्क विभाग की वर्तमान मे तानाशाही पूर्ण कार्यप्रणाली के विरोध में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा।
गत दिवस की छह घन्टे की सफल तालाबंदी के बाद आज संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आम पत्रकारजनो ने सूचना निदेशालय परिसर मे वरिष्ठ पत्रकार जीतमणि पैन्यूली के मंत्रोच्चार के बीच हवन यज्ञ सम्पन्न हुआ। जिसमें पत्रकारजनो ने मंत्रोच्चार के बीच सूचना विभाग एवं महानिदेशक डा.मेहरबान सिंह बिष्ट को सदबुद्धि मिले, इस कामना के साथ हवन कर पूर्णाहुति दी।
हवन यज्ञ के पश्चात मसूरी मे आयोजित होने वाले हिमालयीय कान्क्लेव के दौरान विरोध प्रदर्शन करने की पूर्व घोषणा की समीक्षा की गई। जिसमें पत्रकारों ने मत व्यक्त किया कि राज्य निर्माण आंदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाले उत्तराखंडी पत्रकार समुदाय उत्तराखंड की छवि धूमिल हो ऐसे किसी कार्य मे शिरकत कदापि नहीं करेगा ताकि उत्तराखंड राज्य की छवि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सामने खराब न हो।
सम्मानजनक निष्कर्ष न निकलने तक आंदोलन की धार बनाए रखने के उद्देश्य से आगे की रणनीति के लिए कल रविवार को अपरान्ह 4 बजे पत्रकारों की खुली बैठक आहूत की गई है जिसके स्थान की सूचना सोशल मीडिया पर दे दी जाएगी।
इस अवसर पर विभिन्न पत्रकार संगठनों से वरिष्ठ पत्रकार नरेश मनोचा, विकास गर्ग, सुरेंद्र अग्रवाल, शिव प्रसाद सेमवाल, अनिल वर्मा, जीतमणि पैन्यूली, एनके गुप्ता, वीरेंद्र दत्त गैरोला, अमित सिंह नेगी, नरेश बलूनी, ललित ढोढ़ीयाल, सर्वेश प्रसाद लखेरा, मामचंद शाह, निलेश कुमार, अनिल मनोचा, श्रीमती रचना गर्ग, दीपक, प्रकाश कुमार, बिजेंद्र यादव, आशीष नेगी, अनुराग गुप्ता, चंदन कैंतुरा, अनूप डोडिया, अरुण नेगी, आशीष नेगी, अवधेश नौटियाल, सोमपाल सिंह, संजीव पंत, विनय भट्ट, दीपक धीमान एवँ घनश्याम जोशी आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।