समाज की अच्छाई के लिए पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा की जा रही फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की सामूहिक प्रार्थना
पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल की पुलिस के द्वारा समाज की अच्छाई के लिए फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स की सामूहिक प्रार्थना की जा रही है।
वर्तमान समय में हमारा देश वैश्विक कोविड-महामारी से जूझ रहा है। लाखों लोग संक्रमित और हज़ारों की मृत्यु हो रही है, चारो ओर अशांति है। वहीं मानव समाज की अच्छाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी के निर्देशन में प्रतिदिन पौड़ी पुलिस द्वारा थाना/चौकी/इकाइयों में 8 बजे रात्रि गणना के दौरान सामुहिक प्रार्थना की जा रही है।
“जिनकी इस महामारी से मृत्यु हुई उनकी आत्मा की शांति और जो इस महामारी से संक्रमित है वे जल्द स्वस्थ हो! हम फ्रंटलाइन वारियर्स का मनोबल बना रहे और हमे कोरोना महामारी के विरुद्ध लडाई लडने की शक्ति दे, जिससे समाज को हम कोरोना महामारी से मुक्त कर सके।”
पौड़ी पुलिस के द्वारा प्रतिदिन ईश्वर से ये प्रार्थना की जा रही है।