पहले ही दिन थमें मेट्रो के पहिए
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो के व्यावसायिक संचालन का पहला दिन आम यात्रियों के लिये खराब अनुभव लेकर आया। चारबाग से चली मवैया के पास मेट्रो ट्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण बड़ी संख्या में मुसाफिर करीब एक घंटे तक फंसे रहे। लखनऊ मेट्रो का कल उद्घाटन होने के बाद आम लोगों के लिये इसका संचालन शुरू किया गया। मेट्रो की पहली सवारी के लिये अलग-अलग स्टेशनों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर के लिये चली मेट्रो अभी कुछ ही दूर बढ़ी थी कि मवैया के पास उसमें तकनीकी खराबी आ गयी। साथ ही उसकी लाइट तथा एयर कंडीशनर भी बंद हो गये। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन “एलएमआरसीठ” के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर के लिये सुबह करीब सवा सात बजे चली मेट्रो रेल में दुर्गापुरी तथा मवैया स्टेशनों के बीच तकनीकी खराबी आ गयी, जिसकी वजह से आपातकालीन ब्रेक लगाना पड़ा। उन्होंने बताया कि ट्रेन पर सवार सभी 101 यात्रियों को ट्रेन के आपातकालीन द्वार से बाहर निकालकर दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें दूसरी ट्रेन से ट्रांसपोर्ट नगर भेजा गया।
श्रीवास्तव ने बताया कि मेट्रो रेलगाड़ी के रुकने और उसमें से बाहर निकाले जाने तक एलएमआरसी के कर्मचारियों ने सभी यात्रियों का पूरा ख्याल रखा। दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन पर अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी वाली मेट्रो ट्रेन को ट्रांसपोर्टनगर वर्कशाप ले जाया गया है। उसमें आयी खराबी को ठीक किया जा रहा है। मेट्रो का व्यावसायिक संचालन शुरू होने के बाद उसकी सवारी का आनन्द लेने पहुंचे यात्री ट्रेन में खराबी आने के बाद गर्मी और उमस के बीच करीब एक घंटे तक फंसे रहे।
दिल्ली जाने के लिये हवाई अड्डा जा रहे गौरव ने बताया कि वह चारबाग से मेट्रो में सवार होकर पौने नौ बजे वाली उड़ान से दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन मेट्रो ट्रेन में फंस जाने के कारण उनका विमान छूट गया। आशीष नामक छात्र ने कहा कि मेट्रो ट्रेन में फंसने के कारण वह अब स्कूल में दाखिल नहीं हो सकेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कल भी मेट्रो ट्रेन से ही जाएंगे। मालूम हो कि केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया था। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद थे। पहले चरण में ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक साढ़े आठ किलोमीटर के बीच मेट्रो ट्रेन चलायी जा रही है।