पहली गढ़वाली वेब सीरीज ‘मनसा’ का हुआ शुभारंभ
देहरादून। उत्तराखंड की पहली गढ़वाली वाली वेब सीरीज मनसा का शुभारंभ राजधानी देहरादून के एक होटल में रविवार को किया गया। पहली गढ़वाली यूट्यूब वेब सीरीज मनसा 20 मिनट का एक ऐसा धारावाहिक है जो देवभूमि की संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाने और पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक सकारात्मक प्रयास कहा जा सकता है। अनिल बिष्ट एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित मनसा का शाब्दिक अर्थ मन इच्छा से है।
धारावाहिक मनसा की कहानी भी मानव इच्छाओं पर केंद्रित है। इसी ताने-बाने के बीच धारावाहिक की कहानी आकार लेती है और आगे बढ़ती है जो 11 एपिसोड में पूरी हुई है। मनसा के शुभारंभ के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में वेब सीरीज के निर्देशक एवं लोक गायक अनिल बिष्ट ने बताया कि अपनी संस्कृति को विदेशों तक पहचान दिलाने के लिए वेब सीरीज की शुरुआत की गई है।
सीरीज के तहत पहाड़ की संस्कृति के साथ-साथ पर्यटन स्थलों को दर्शाया गया है एवँ पौड़ी के कई पर्यटन स्थलों पर फिल्मांकन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सीरीज की कहानी महानगरों में पनपती असुरक्षा से पीड़ित समाज एवँ उत्तराखंड की शांत व अतिथि देवो भव: की संस्कृति पर आधारित है। वेब सीरीज में उत्तराखंड की बोली भाषा के साथ ही यहां के नैसर्गिक दृश्य और गढ़वाल क्षेत्र के इतिहास के भी कुछ पहलुओं की जानकारी दी गई है, जो वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
कहानी में उत्तराखंड में खाली होते गांव और पलायन का दंश झेल रही बुजुर्ग पीढ़ी की सुरक्षा और पलायन को रोकने के उपायों को बड़ी सटीक तरीके से उकेरा गया है। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को ही प्रमुखता दी गई है। वेब सीरीज का निर्माण सभी कलाकारों ने अपना सहयोग देकर पूरा किया है। मल्टीप्लेक्स बजट ना होने कारण स्वयं के संसाधनों तन, मन और धन से वेब सीरीज का निर्माण किया गया है।
सीरीज के मुख्य कलाकारों में वीरेंद्र राणा (बिज्जी), रूपा गुसाईं, अरुण हिमेश, सुहानी नौटियाल, अंकित नेगी, सावित्री मंगाई, प्रदीप भट्ट, शिव प्रसाद चमोली एवं बीना चिटकारिया आदि शामिल है। कहानी की पटकथा एवं निर्देशन अनिल बिष्ट द्वारा किया गया है। जबकि निर्मात्री सरिता बिष्ट हैं। प्रोडक्शन का जिम्मा भरत सिंह रावत एवं कैमरा कमल रावत ने संभाला है। वहीं एडिटिंग शौर्य बिष्ट, मॉनिटरिंग नागेंद्र प्रसाद व सहायक निर्देशन अशोक रावत ने किया है।
वेब सीरीज में उत्तराखंड के मशहूर गायक नरेंद्र सिंह नेगी, अनिल बिष्ट, कनिष्का लिंगवाल एवं कविता ममगई ने अपनी मधुर आवाज से गीतों को सजाया है। उन्होंने बताया कि वेब सीरीज के एपिसोड प्रत्येक शनिवार शाम 5:00 बजे के बाद रिलीज किये जाएंगे एवं प्रत्येक एपिसोड की अवधि 20 मिनट होगी।