बाहरी राज्यों से आकर लोग धड़ल्ले से उत्तराखंड में कर रहे अवैध कब्जे : जनसेवी भावना पांडे
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए फिर राज्य हित के एक बड़े मुद्दे को उठाया है। जनसेवी भावना पांडे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी राज्यों से आकर लोग उत्तराखंड में धड़ल्ले से अवैध कब्जे कर रहे हैं। बावजूद इसके शासन व प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशा देख रहा है।
जनसेवी भावना पांडे ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कईं इलाकों में बाहरी राज्यों से आये लोग धड़ल्ले से कब्जे कर रहे हैं। वहीं देहरादून के सहस्त्रधारा व राजपुर क्षेत्र समेत कई जगहों पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कब्ज़ा करने वाले ये कुछ लोग पड़ोसी राज्यों से यहाँ आये हैं और बेखौफ सरकारी जमीनों पर काबिज हो रहे हैं। यहाँ पहाड़, जंगल, नदी व नाले कुछ भी सुरक्षित नहीं रह गये हैं इन सभी जगहों पर भू-माफिया तेजी से कब्जे करते जा रहे हैं।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बड़ा प्रश्न उठाते हुए सूबे के मुखिया एवँ आलाधिकारियों से पूछा कि आखिर प्रदेश में ये हो क्या रहा है, यहाँ रातों-रात बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं और प्रशासन मौन है। उन्होंने कहा कि देहरादून में कुठाल गेट से लेकर रिस्पना पुल तक पूरी नदी पर अवैध कब्जे कर बस्तियां बसाई जा रही हैं, लगभग यही हाल पूरे देहरादून का है जहां नेताओं के द्वारा अपने वोट बैंक की खातिर बाहर से आये लोगों को यहाँ धड़ल्ले से बसाया जा रहा है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बरसात के दिनों में राज्य की सभी नदियों का जल स्तर बढ़ा रहता है, उफनती नदियों की वजह से यदि कोई आपदा आ गई तो इन अवैध बस्तियों में रह रहे लोगों के जानमाल के नुकसान का जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं के द्वारा अपना स्वार्थ साधने की नीयत से कईं लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा और कांग्रेस जैसे बड़े दलों के कुछ राजनेता अपनी राजनीति चमकाने एवँ वोट बैंक के लिए उत्तराखंड के नदी-नालों पर अवैध कब्जे करवा रहे हैं और बाहरी लोगों को यहाँ बसा रहे हैं। इस वजह से ही राज्य में क्राइम ग्राम भी तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने उत्तराखंड के सभी आंदोलनकारी भाइयों और बहनों से एकजुट होकर इस मुद्दे के खिलाफ खड़ा होने का आह्वान किया है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए एवँ उत्तराखंड में हो रहे अवैध कब्जों पर तत्काल रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि हम राज्य आंदोलनकारी इस तरह अपनी आँखों के सामने अपने उत्तराखंड को बर्बाद नहीं होने देंगे। इसके लिए यदि बड़ा आंदोलन भी करना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे।
जनसेवी भावना पांडे ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि देहरादून में बड़े पैमाने पर ये अवैध बस्तियां किसके इशारे पर बसाई जा रही हैं, इसकी पूरी तरह जाँच-पड़ताल होनी चाहिए और दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड में जल्द ही भू-क़ानून लागू किया जाए जिससे भू-माफियाओं और नेताओं के इस घिनौने खेल पर रोक लगायी जा सके।