पेश की इंसानियत की मिसाल, कीमती सामान से भरा पर्स लौटाया
देहरादून। बस में सफर के दौरान एक महिला का कीमती सामान से भरा पर्स सीट पर छूट गया। लाखों के जेवर, मोबाइल व अन्य जरूरी सामान भरा पर्स बस में छूटने के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों की परेशानी समझी जा सकती है। महिला और परिजन पर्स की अपने स्तर से तलाश कर रहे थे। इस दौरान मालसी निवासी कमलेश क्षेत्री को यह पर्स मिला और उन्होंने पर्स की मालकिन का पताकर पुलिस की मौजूदगी में फिरदोस नाम की महिला को उसका पर्स लौटाया। जिसने भी इस घटना को सुना, उसकी जुबां से बरबस यही निकला कि इंसानियत अभी जिंदा है।
रायपुर थाना पुलिस के अनुसार महिला कमलेश क्षेत्री पत्नी विक्रम सिंह क्षेत्री निवासी मालसी कल एक जुलाई को तुनुवाला से सत्संग से वापस घर आने के लिए रायपुर प्रेमनगर की सिटी बस पर बैठे। उन्होंने देखा कि सीट के पास लाल रंग का एक पर्स पड़ा है। काफी देर तक कोई नहीं आया तो कमलेश ने पर्स खोलकर देखा तो उसमें सोने के जेवर, हाथ के कंगन, कान की बालियां, अंगुठी व मोबाइल तथा अन्य सामान रखा मिला। पर्स से एक बिजली का बिल जाहिद हुसैन पुत्र ए हुसैन वार्ड संख्या छह रांझावाला के नाम से मिला।
महिला व उसके परिजनों ने अपने स्तर पर इस पते की छानबीन की तो पता चला कि इस पते पर रहने वाली फिरदोस नाम की महिला का पर्स खोया है। इस पर कमलेश क्षेत्री ने फिरदोस को उसका पर्स व सामान लौटाने के लिए रायपुर थाना पहुंचने को कहा। मंगलवार सुबह क्षेत्री व फिरादोस पत्नी जाहिद हुसैन निवासी वार्ड संख्या छह, रांझावाला रायपुर थाने पहुंचे। पुलिस के अनुसार फिरदोस ने बताया कि रविवार को वह अपने सहसपुर स्थित मायके में शादी में गई थी। देर शाम बस से घर वापस लौटते समय मेरा पर्स बस में ही छूट गया था। पर्स गुम होने के बाद उसे लेकर परिवार खोजबीन में जुटा था। आज कमलेश क्षेत्री से मेरा पर्स वापस मिला। पर्स में रखा समस्त सामान व जेवर भी यथावत मिला।