पिछले कईं महीनों से दर्द तड़प रहा था 3 साल का मासूम, एक्स-रे रिपोर्ट देख परिजनों के उड़े होश
वनापर्थी। तेलंगाना में 3 साल के बच्चे के शरीर में 11 सुइयां निकालीं। उसे पिछले 6 महीने से पेट में दर्द था। ये सुइयां बच्चे के पीठ और प्राइवेट पार्ट के आसपास मौजूद थीं। बच्चे को दर्द होने पर हर बार माता-पिता उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाते थे। बच्चे की पीठ में मां को एक सुई दिखी। इसके बाद वे बच्चे को लेकर फिर अस्पताल पहुंचे। यहां एक्स-रे रिपोर्ट में शरीर के निचले हिस्से में 11 सुइयां मिलीं।
वानापर्थी जिले के वीपनगंडला में रहने वाले बच्चे के पिता पी अशोक और मां अन्नपूर्णमा ने बताया कि बेटा अक्सर दर्द से रोता था। दवा के असर से थोड़ा चुप होता फिर भी वह परेशान रहता था। वनापर्थी के सुधा हॉस्पिटल के डॉक्टर श्रीनिवास रेड्डी ने बताया, ‘‘ऑपरेशन कर अभी 8 सुइयां निकाल दी हैं। दो अन्य सुइयां शरीर से बाद में निकाली जाएंगी। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है।’’
बच्चे के माता-पिता को आशंका है कि ये सुइयां परिवार के ही किसी करीबी ने चुभाई हैं। सब इंस्पेक्टर वाहिद अली ने बताया, ‘‘माता-पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।’’