पिकनिक मनाने गए युवक की नदी में डूबकर मौत
देहरादून। दीपावाली के अगले दिन दोस्तों संग पिकनिक मनाने गए युवक को नदी में नहाना बहुत महंगा पड़ गया। पानी में पैर फिसलने की वजह से वह नदी में डूब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को ढूँढ़कर पानी से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थाना डोईवाला को सूचना मिली कि सोन नदी पुल के पास एक युवक नदी में डूब गया है। उक्त सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तथा गोताखोर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा उक्त युवक की तलाश हेतु राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया।
काफी मशक्कत के बाद गोताखोर टीम द्वारा उक्त युवक को नदी से बाहर निकाला गया, परंतु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान आकाश कुमार पुत्र बलवंत कुमार निवासी हर्रावाला थाना डोईवाला उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक कुआवाला स्थित Honda शोरूम में कार्य करता था तथा आज अपने दोस्तों के साथ सोन नदी मैं नहाने हेतु आया था, जहाँ नहाने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में डूब गया। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल सूचित किया गया, जिनके आने के पश्चात पंचायतनामा व अग्रिम कार्रवाई की गयी।