देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड में रुक-रुककर हो रही भारी वर्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि उत्तराखंड में अत्यधिक वर्षा के आसार के मद्देनजर मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उन्होंने ने कहा कि प्रदेशभर में हो रही भारी वर्षा की वजह से राज्य में बहने वाली नदियों एवं नहरों का जलस्तर बढ़ गया है। रुक-रुककर हो रही भारी बरसात की वजह से नदी व नाले उफान पर आ गये हैं। वहीं इन नदियों के किनारों पर बसे लोगों के जीवन को भी खतरा हो गया है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि बरसात के दिनों में नदियों के किनारे बसे इलाके में अक्सर बाढ़ आ जाती है और जगह-जगह भू-कटाव हो जाता है। साथ ही नदी किनारे बसे लोगों के घरों के भीतर भी बारिश का पानी घुस जाता है, जिससे लोगों की जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बरसात में ठीक वैसी ही स्थिति बनी हुई है। उन्होंने नदी किनारे बसे सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के दौरान बेहद सतर्क रहें और सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति होने को लेकर जागरूक बनें एवँ मदद के लिए संपर्क करें।

समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में चारधाम यात्रा भी संचालित की जा रही है, बरसात के दिनों में पहाड़ों में भूस्खलन और भूकटाव जैसी समस्याएं अधिकांश सामने आती हैं। उन्होंने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी तीर्थयात्रियों से अपील करते हुए कहा कि बरसात के दौरान अहतियात बरतें। बारिश होने की सूरत में यात्रा ना करें एवं सुरक्षित स्थानों पर ठहर जाएं भूस्खलन और भूकटाव जैसे संवेदनशील स्थानों पर बरसात के दौरान जाने से बचें।

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। ऐसे में बरसाती नदियों व तेज बहाव वाले काजवों में वाहन ना ले जाएं। अपनी, अपने सहयात्रियों एवं परिजनों की जिन्दगी को सुरक्षित रखें। बीते वर्ष भी ऐसे ही बरसाती रपटों में कईं वाहनों के बह जाने की खबरें प्रकाश में आई थीं। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हाल ही में हरिद्वार में गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे खड़े पर्यटकों के कईं वाहन पानी में बह गये थे। उन्होंने धर्मनगरी आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि यात्रीगण अपने वाहनों को नदी-नालों जैसे संवेदनशील स्थानों के निकट ना खडे़ कर सुरक्षित स्थानों पर पार्क करें जिससे नुकसान से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *