‘पीपली लाइव’ निर्देशक रेप के मामले में बरी
नई दिल्ली। आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘पीपली लाइव’ के को-डायरेक्टर फारूकी महमूद को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने फारूकी को रेप के मामले में बरी कर दिया है।
फारूकी महमूद को दिल्ली की साकेत अदालत ने 30 जुलाई को कोलंबिया के एक रिसर्च स्कॉलर से रेप का दोषी करार दिया था। उन्हें सात साल की सजा सुनाई गई थी। फारूकी ने सुखदेव विहार इलाके में उसके साथ रेप किया।
मामला 28 मार्च 2015 का है। रिसर्च स्कॉलर ने कहा था कि उस दौरान वह अपने रिसर्च के सिलसिले में दिल्ली आई थी। तब फारूकी ने अपने आवास पर उसके साथ रेप किया था। बाद में उन्होंने मेल के जरिये उनसे माफी भी मांगी थी। हालांकि, फारूकी ने इन आरोपों से इनकार किया था।
पीपली लाइव को डायरेक्ट करने वाली अनुषा रिजवी फारूकी महमूद की बीवी हैं। उन्होंने हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। अनुषा ने कहा, ‘कोर्ट के फैसले से वह काफी राहत महसूस कर रही हैं। सच देर से ही सही एक न एक दिन सामने जरूर आता है।”