राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ पौधा रोपण एवं सौन्दर्यकरण कार्यक्रम
टिहरी गढ़वाल। सोमवार को राजकीय महाविद्यालय पौखाल में प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह के संरक्षण में, एन. एस. एस. इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन से कॉमन हॉल तक क्यारी बना कर पौधा रोपण एवं सौन्दर्यकरण का कार्य किया जा रहा है तथा महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़- पौधें लगाये जा रहे हैं।
प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय को ग्रीन एवं क्लीन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़- पौधें लगाने है तथा इस कार्यक्रम में सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित भी करनी है। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में विषय प्राध्यापकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं ली जा रही हैं और नवीन सत्र में प्रवेश प्रक्रिया से सम्बंधित कार्य भी किये जा रहे ताकि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय में छात्र संख्या को बढ़ाया जा सके। महाविद्यालय के प्रांगण में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा इसके सौंदर्यकरण में अपना बहुमूल्य समय भी दे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार, प्राध्यापक डॉ. बी. आर. भद्री, मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी, कर्मचारीगण राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज राणा, कुसुम, रोशन लाल, राजेन्द्र सिंह, राजपाल, गंभीर एवं नीलम, मीनाक्षी, रोशनी, सरोज, सोनाली, मनीषा, आरती आदि छात्राएं उपस्थित रहें।