Breaking NewsUttarakhand

प्लास्टिक के खिलाफ मानव श्रृंखला में शामिल हुए एक लाख लोग

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार को प्लास्टिक के खिलाफ एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनायी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ‘पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून मिशन’ के तहत देहरादून में 50 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाने का संदेश दिया गया।

मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पॉलिथीन के खिलाफ मानव श्रृंखला की शुरुआत की। मियां वाला चौक से मुख्यमंत्री, मेयर सुनील उनियाल गामा और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मानव श्रृंखला का हिस्सा बने। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि यह अनोखा अभियान है। इस अभियान में एक लाख लोगों ने हिस्सा लिया है। पीएम मोदी देश को प्लास्टिक मुक्त बनाना चाहते हैं। उनके आह्वान पर उत्तराखंड में भी अभियान की शुरूआत की गई है।
FB_IMG_1572934471851
अभियान में स्कूली बच्चे, सरकारी अधिकारी और पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। मानव श्रृंखला मियांवाला चौक से विवेकानंद स्कूल जोगीवाला , लक्ष्मी नारायण मंदिर धर्मपुर, बहल चौक, गोयल प्लाजा राजपुर रोड, घंटाघर , वाडिया हिमालयी भूविज्ञान संस्थान, हनुमान मंदिर बनाई गई। वहीं, सहारनपुर रोड से तहसील चौक, नगर निगम कार्यालय, तक श्रृंखला बनाकर प्लास्टिक मुक्त दून का संदेश दिया गया।

संयुक्त सचिव कृष्ण सिंह व सचिवालय संघ के प्रतिनिधि संदीप मोहन चमोला एपीजे अब्दुल कलाम भवन व पीएसी भवन के नोडल अधिकारी होंगे। संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान व संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी देवेंद्र शास्त्री भवन, पश्चिमी ब्लाक, अपर सचिव विनोद कुमार व संघ के महासचिव राकेश जोशी को सुभाष चंद्र बोस भवन, उत्तरी ब्लाक, उत्तरी पोटा का, अपर सचिव प्रताप सिंह शाह व संघ के निर्मल कुमार को विश्वकर्मा भवन का, अपर सचिव अतर सिंह व संघ के नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी को सोबन सिंह जीना भनव, स्वान भवन, एटीएम भवन, पोस्ट आफिस भवन का प्रभारी बनाया गया था।

FB_IMG_1572934468913
मानव श्रृंखला के चलते शहर की तरफ  आने वाले यातायात को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक डायवर्ट किया गया। धूलकोट तिराहा, हनुमान मंदिर, झाझरा, प्रेमनगर, टी स्टेट, भानियावाला तिराहा, थानो रोड पीएनबी तिराहा, डोईवाला थाने के समीप दूधली मार्ग, कुठाल गेट, साईं मंदिर, कारगी चौक, काठ बंगला, धोरण पुलिया, आईटी पार्क, पुलिया नंबर छह, महाराणा प्रताप चौक।

सिटी पेट्रोल यूनिट के प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि मानव शृंखला के दौरान शहर में चलने विक्रम, ऑटो, रिक्शा, सिटी बस और व्यावसायिक वाहन सुबह सात बजे से लेकर एक बजे तक मानव श्रृंखला रूट पर पूरी तरह बंद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button