राजकीय महाविद्यालय पौखाल में ली गई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ
टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती सप्ताह में महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई।
महाविद्यालय के एन. एस. एस. प्रभारी डॉ. संदीप कुमार द्वारा छात्र/छात्राओं को सरदार बल्लभ भाई पटेल के विषय में अवगत कराते हुए कहा कि कैसे पटेल जी ने देश को एक अखंड भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एवं स्वतंत्रता के बाद भी जिस दूरदर्शिता और राजकीय कौशल्य के साथ सरदार पटेल जी ने हमारा नेतृत्व किया उसके लिए सभी भारतीय उनके प्रति सदैव ऋणी रहेगें। उनका समग्र जीवन वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का एक अनंत स्रोत है।
इसी क्रम में एन. एस. एस. प्रभारी द्वारा छात्र/छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों के सम्मुख राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ पढ़ी गई तथा सभी के द्वारा शपथ ली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ए. एन. सिंह जी के शुभकामनाएं संदेश को छात्र/छात्राओं के सम्मुख प्राध्यापकों द्वारा प्रेषित कर सरदार पटेल जी के जीवन मूल्यों को जीवन मे अंगीकार करने पर जोर दिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस के शपथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बी.आर. भद्री, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. अनुरोध प्रभाकर कर्मचारी मनोज सिंह राणा, राजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह, रोशन लाल, गंभीर और सरिता, सपना, शालिनी, संजना, पिंकी, प्रतिमा, अनुज, अंजली, सपना आदि छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।