Breaking NewsNational
PM मोदी ने आर्युवेदिक संस्थान का उद्घाटन किया 157 करोड़ लागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के पहले अखिल भारतीय आर्युवेद संस्थान राष्ट्र को समर्पित किया. दूसरे आर्युवेद दिवस के मौके पर नई दिल्ली के सरिता विहार में पीएम इसका उद्घाटन किया. इस संस्थान को एम्स की तर्ज पर बनाया गया है
एआईआईए की स्थापना 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर 157 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पताल है और इसमें एक एकेडिमिक ब्लॉक भी है.
देश के इस पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत की गई है जो आयुर्वेद और इलाज के लिए अपनाए जा रहे मॉडर्न टेक्निक के बीच तालमेल बिठाने का काम करेगा.