जानिए अब क्या धमाल मचाने जा रहे हैं सलमान खान

मुम्बई। बाॅलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान हमेशा ही अपने अलग अंदाज और अपने स्टारडम को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं। मगर अब सलमान कुछ ऐसा करने करने जा रहे हैं जिससे एक बार फिर से बाॅक्स आफिस पर धमाल मच जायेगा। आइए जानते हैं कि आखिर दबंग खान ऐसा क्या करने जा रहे हैं।:-
गौरतलब है कि सलमान खान स्टारर भरत/भारत की तैयारी बड़े ज़ोर शोर से चल रही है। माना जा रहा है कि फिल्म 2019 के ईद पर रिलीज़ होगी और अली अब्बास ज़फर एक दम दिल और जान से फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। और इस तैयारी की पहली तस्वीर देखकर आप समझ जाएंगे कि फिल्म के लिए कितनी तेज़ी से काम चल रहा है। भारी बर्फबारी के बावजूद, फिल्म के लिए लंदन में लोकेशन ढूंढी जा रही है।
सलमान खान और अली अब्बास ज़फर अपने 300 करोड़ की तिकड़ी पूरा करने की तैयारी में जुट गए हैं। फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे अतुल अग्निहोत्री। फिल्म एक कोरियन फिल्म – ओड टू माय फादर का रीमेक है। गपशप गली में उड़ती उड़ती खबर है कि सलमान ने ट्यूबलाइट के बाद ही अतुल का अगला प्रोजेक्ट करने का वादा किया था।सलमान ने खुद अली को इसे डायरेक्ट करने के लिए कहा।
इतना ही नहीं, सलमान ने अली को भरोसा दिलाया कि ये फिल्म उन्हें ही डायरेक्ट करनी चाहिए। एक बात तो तय है कि सलमान और अली परफेक्ट जोड़ी बन गए है। सलमान को पता है कि अली क्या कर सकते हैं और अली को पता है कि सलमान से क्या क्या करवाया जा सकता है। ये फिल्म, ओड टू माय फादर नाम की एक कोरियन फिल्म का रीमेक है। फिल्म 2019 में रिलीज़ होगी और ईद पर तहलका मचाएगी।
यहां देखिए सलमान की कितनी फिल्में रीमेक थीं: –
टाईगर ज़िंदा है:- टाईगर ज़िंदा है, मलयालम फिल्म टेक ऑफ का रीमेक है लेकिन एक्शन अवतार में। इसे लेकर, टेकऑफ के एक्टर्स में खासा नाराज़गी भी है कि उनके शानदार रोल को केवल एक्शन और ग्लैमर में तब्दील कर दिया गया।
लव:- साथिया तूने क्या किया गाना तो आज भी आपके मुंह पर चढ़ जाता होगा। सलमान खान की ये फिल्म तेलुगू फिल्म प्रेम की रीमेक थी जिसमें वेंकटेश और रेवती थे। हालांकि फिल्म ने ज़्यादा कमाई नहीं की थी।
नदिया के पार:- सलमान खान की हम आपके हैं कौन भोजपुरी फिल्म का रीमेक थी। नदिया के पार, 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म थी।
जुड़वा:- जुडवा जैकी चैन की एक फिल्म से इंस्पायर थी और एक तेलुगू फिल्म हेलो ब्रदर का रीमेक थी।
बीवी नं. 1:- बीवी नं 1 भी एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी लेकिन उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्मों में से है।
कहीं प्यार ना हो जाए:- ये फिल्म भले ही द वेडिॆग सिंगर का रीमेक थी लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप थी। हालांकि इसके गाने आज भी लोग गाते हैं। क्योंकि फिल्म तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। हालांकि फिल्म फ्लॉप थी पर इसके गाने सुपरहिट थे।
तेरे नाम:- ये फिल्म एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। इसे पहले अनुराग कश्यप डायरेक्ट करने वाले थे।
वांटेड:- महेश बाबू की तेलुगू फिल्म को सलमान खान ने हिंदी में रीमेक किया था और उनका करियर दोबारा पटरी पर आ गया था।
रेडी:- रेडी भी इसी नाम की एक तेलुगू फिल्म का रीमेक थी। असली फिल्म में जेनेलिया डीसूज़ा थीं।
बॉडीगार्ड :- सलमान खान की बॉडीगार्ड भी एक तेलुगू फिल्म की रीमेक थी। सलमान खान की और भी कई फिल्में हैं जो या तो रीमेक हैं या किसी फिल्म से इंस्पायर्ड हैं। देखना है कि भारत का क्या हाल होता है।