Breaking NewsNational
PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री, NSA और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजद रहे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं- थल सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों ने हिस्सा लिया।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के पीछे के आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को पृथ्वी के छोर तक खदेड़ने और उन्हें कठोरतम सजा देने की कसम खाई है, जो कि स्पष्ट रूप से पाकिस्तान की ओर इशारा है, जिसका भारत में आतंकवादी हमलों को प्रायोजित करने का इतिहास रहा है।