Breaking NewsUttarakhand
कुपवाड़ा में शहीद हुआ दून का लाल, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में लंगेट इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में देवभूमि का जवान शहीद हो गया। हादसे में दो जवान शहीद हुए हैं। शहीद जवान राइफलमैन भीम बहादुर पुन पुत्र विजय पुन उत्तराखंड के देहरादून के विजयपुर गोपीवाला अनारवाला गांव के निवासी थे।
वर्तमान में वे सुबाथू (हिमाचल प्रदेश) में रहते थे। 27 वर्षीय भीम पुन(राहुल पुन) अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। उनके निधन पर देहरादून में भी शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना बुधवार देर रात को बर्फबारी के कारण कम दृश्यता के चलते हुई। दुर्घटना के बाद दोनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। सेना की ओर से मृतक जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।