पुलिस ने 14 लाख की नगदी पकड़ी
देहरादून। कोतवाली अंतर्गत विधानसभा चुनाव के लिए तैनात स्टेटिक सर्विलांस टीम ने हरबर्टपुर पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की 14 लाख की नगदी पकड़ी। यह नगदी सेंट्रल बैंक की हरबर्टपुर शाखा से सेलाकुई शाखा में भेजी जा रही थी। रिटर्निंग आफिसर विकासनगर जितेंद्र कुमार ने दोनों बैंकों के मैनेजरों को बुलाकर बयान दर्ज किए और संतुष्टि के बाद धनराशि सेंट्रल बैंक सेलाकुई शाखा को सौंप दी गयी।
विधानसभा चुनाव के मददेनजर स्टेटिक सर्विलांस टीम में शामिल कोतवाल संदीप नेगी, चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा हरबट्रपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। हरबर्टपुर पुलिस चौकी के सामने चेकिंग के दौरान टीम ने एक वाहन से 14 लाख रुपये पकड़े। जांच में पता चला कि 14 लाख रुपये सेंट्रल बैंक की हरबर्टपुर शाखा से सेलाकुई शाखा में भेजा जा रहा था। इस पर पुलिस व स्टेटिक टीम धनराशि को लेकर रिटर्निंग आफिसर व एसडीएम जितेंद्र कुमार के पास पहुंची।
आरओ कुमार ने बैंक की दोनों शाखाओं के मैनेजरों रश्मि व सुमित को तहसील बुलाया। आरओ ने धनराशि से संबंधित डिमांड व अन्य कागजात चेक किए। स्टेटिक टीम ने धनराशि गिनवाई। धनराशि बैंक की ही निकलने पर आरओ ने 14 लाख रुपये की धनराशि सेंट्रल बैंक की सेलाकुई शाखा के मैनेजर सुमित की सुपुर्दगी में दे दी।