एटीएम बदलकर ठगी करने वाले पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून। जनपद देहरादून की विकास नगर कोतवाली पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने के मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखे से उनका एटीएम कार्ड बदल दिया गया। उनके खाते से 20000 रुपये निकाल लिए गए। तहरीर के आधार पर तधारा 420 आइपीसी के तहत मामला पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने टीम बनाई और पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 06/05/22 को वादिनी सावित्री देवी पत्नी सुनील दत्त निवासी हरबर्टपुर बंसीपुर थाना लिखित तहरीर देकर बताया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा धोखाधड़ी से वादिनी का एसबीआई का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 20000/- रुपये निकाल लिए हैं। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल थाना विकासनगर पर धारा 420 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ऋषिकेश में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दो व्यक्तियों का एटीएम कार्ड बदलकर उनके एटीएम कार्डों से रुपए 25- 25 हजार निकालने की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में प्रयुक्त वाहन का नंबर HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार है। उक्त घटनाओ के संबंध में कोतवाली ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध संख्या- 205/22 धारा 420 आईपीसी मुकदमा अपराध संख्या 206/22 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत है। उक्त वाहन घटना में प्रयुक्त होने के प्रकाश में आने पर उपरोक्त वाहन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष तौर पर टीमें बनाकर सर्च अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में चौकी कुल्हाल बॉर्डर पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रभावी चेकिंग करते हुए घटना से संबंधित पाँच अभियुक्त गणों बलविंदर सिंह, राजेश, राजकुमार उर्फ चिन्नू, प्रवीण कुमार, रिंकू कुमार को मय घटना में प्रयुक्त कार संख्या HR 26 CF- 9993 स्विफ्ट कार एवं अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण :-
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे सभी बेरोजगार है तथा जब से कोविड-19 महामारी आई है तब से कोई काम भी नहीं मिल पाया, आर्थिक तंगी के कारण वे सभी लोग आपस में मिलकर ऋषिकेश, रुड़की, विकासनगर, पोंटा साहब आदि स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर एटीएम में जाकर एटीएम से रुपए निकाल रहे लोगों को बेवकूफ बनाकर व चालाकी से उनका गोपनीय पिन नंबर देखकर एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। उसके बाद उनके खाते से रुपए निकाल लेते हैं।
आरोपियों ने बताया कि उनके दो साथी एटीएम में जाते हैं, एक बाहर खड़ा होकर आने जाने वाले व्यक्तियों की रेकी करता है तथा एक व्यक्ति वाहन में बैठकर इंतजार करता है। कल ऋषिकेश मे की गई घटना मे से कुछ पैसे उनके द्वारा हरिद्वार आदि स्थानो पर घूमने फिरने व मौज मस्ती करने मे खर्च कर हो गए है।
कुल बरामदगी माल का विवरण :-
1- मु0अ0स0 173/2022 धारा 420 भादवि थाना विकासनगर
7200/- रुपये बरामदगी
2- मु0अ0स0 205/2022 धारा 420 भादवि थाना ऋषिकेश
15000/- रुपये नगद ATM कार्ड 1
3- मु0अ0स0 206/2022 धारा 420 भादवि थाना ऋषिकेश
12800/ रुपये नगद ATM कार्ड 1
4- घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार HR26-C 9993
5- अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड- कुल 118
गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता :-
1- बलविंदर सिंह पुत्र मोलू राम निवासी ग्राम मोरथली थाना पेहवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा, उम्र 40 वर्ष।
2- राजेश पुत्र मोलू राम निवासी उपरोक्त, उम्र 26 वर्ष।
3- राजकुमार उर्फ चिन्नू पुत्र मोलू राम निवासी उपरोक्त, उम्र 28 वर्ष।
4- प्रवीण कुमार पुत्र सुरेश निवासी उपरोक्त, उम्र 19 वर्ष।
5- रिंकू कुमार पुत्र जय सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 20 वर्ष।