Breaking NewsUttarakhand

आपस में झगड़ा करते युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून। आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शांति/ कानून / यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया है।

उपरोक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में नरेंद्र सिंह गहलावत थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा सभी चौकी / हल्का प्रभारी एवं बीट कर्म गणों को प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया। आगामी पर्व के दृष्टिगत सभी को शांति कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु बताया गया।

इस दौरान दिनांक 28 अक्टूबर 21 को 112 से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि शंकरपुर हुकूमतपुर ला कालेज के पास काफी संख्या में लोग खड़े होकर झगड़ा कर रहे हैं। इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा थाने से उप निरीक्षक एवं कर्मगणों को मौके पर रवाना किया गया।

मौके पर काफी संख्या में दो पक्ष के लोग एकत्रित होकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिनको काफी समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए उत्तेजित होने लगे मामला शांत होता ना देख दोनों पक्षों को अंतर्गत धारा 151/ 107 / 116 (3) सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पता

प्रथम पक्ष

(1) अनमोल सैनी पुत्र सुभाष सैनी निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून
(2) जावेद पुत्र मोहम्मद यूसुफ हाल पता किराएदार अनमोल शंकरपुर सहसपुर
(3) हरिओम पुत्र रामचंद्र निवासी उपरोक्त
(4) विजय बहादुर पुत्र बालक राम निवासी उपरोक्त
(5) नजमु शाहिद पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी गुज्जर बस्ती शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून।

द्वितीय पक्ष
(1) सिद्धार्थ पुत्र महेश प्रताप किराएदार जितेंद्र चौधरी शंकरपुर सहसपुर
(2) रवि पुत्र रामस्वरूप किराएदार संजय चौधरी शंकरपुर सहसपुर
(3) अतुल पुत्र रामकुमार किराएदार संजय चौधरी शंकरपुर सहसपुर
(4) शिव पूजन पुत्र श्याम मनोहर किराएदार संजय चौधरी शंकरपुर सहसपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button