पुलिस ने मृतक व्यक्ति के नाम पर किया चालान, परिजनों को भेजा नोटिस
अभिषेक वशिष्ठ ने एसएसपी को लिखे अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके पिता स्व. संदीप शर्मा की मृत्यु दिनांक 30-10-2021 में ही हो गई थी। इससे ये प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल व बिना किसी साक्ष्य के उनके स्वर्गीय पिता के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट तैयार कर चालान किया गया है।
![](https://winnertimes.in/wp-content/uploads/2023/04/Uttarakhand-Police-780x470.jpg)
देहरादून। यूं तो उत्तराखंड पुलिस हमेशा ही सुर्खियों में छायी रहती है किन्तु इस बार मित्र पुलिस ने ऐसा कारनामा कर दिया, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल पुलिस ने एक मृत व्यक्ति को आरोपी बनाकर उसके नाम का नोटिस मृतक के परिजनों को भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी निवासी अभिषेक वशिष्ठ ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लिखकर शिकायत दर्ज करवाई है कि उनके पिता स्व. संदीप शर्मा का देहान्त दिनांक 30 अक्टूबर 2021 को हो गया था। बावजूद इसके उन्हें न्यायालय सहायक कलैक्टर प्रथम श्रेणी ऋषिकेश का समन/नोटिस प्राप्त हुआ है जिसमें उनके मृतक पिता स्व. संदीप शर्मा को आरोपी बनाया गया है। वहीं आख्या दिनांक 22 जनवरी 2023 में उनके स्वर्गीय पिता द्वारा शांति भंग होने का अंदेशा जताया गया है। जिस कारण उनको 50,000 रूपये का व्यक्तिगत बंधनामा व इतनी ही राशि के दो प्रतिभूतियां प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये हैं।
अभिषेक वशिष्ठ ने एसएसपी को लिखे अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके पिता स्व. संदीप शर्मा की मृत्यु दिनांक 30-10-2021 में ही हो गई थी। इससे ये प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल व बिना किसी साक्ष्य के उनके स्वर्गीय पिता के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट तैयार कर चालान किया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा उपरोक्त नकल रपट नं. 25 वाद संख्या 5/2023 में बनाये गये किसी भी पक्षकार को ना तो वे स्वंय जानते हैं और ना ही उनके पिता स्वर्गीय संदीप शर्मा जानते थे और ना ही उनके पिता का किसी से विवाद चल रहा था।
उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उनके स्वर्गीय पिता को किस आधार पर पक्षकार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस कृत्य से सिद्ध होता है कि पुलिस द्वारा गंभीर लापरवाही बरतते हुए व बिना किसी जांच के उनके पिता के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई है।
अभिषेक वशिष्ठ ने एसएसपी से न्याय की मांग करते हुए सम्बंधित व्यक्ति के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।