पुलिस हिरासत में बुजुर्ग की मौत पर गुस्साई भीड़ ने फूंक दी चौकी
मालदा। पश्चिम बंगाला के मालदा जिले में एक बुजुर्ग की मौत के बाद भड़की हिंसा में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने बुजुर्ग ऐनुल खान की मौत का आरोप पुलिस पर लगाया है। आरोप है कि पुलिस की जायदती की वजह से उनकी मौत हुई है। मामले में पुलिस ने आरोपों को गलत बताया और कहा कि उनकी मौत सही समय पर अस्पताल नहीं लेने के वजह से हुई है। पुलिस ने यह भी कहा कि बुजुर्ग की हालत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर दिया जिसके वजह से उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हिंसा में शामिल अन्य लोगों को पुलिस तलाश कर रही है।
बता दें कि पुलिस ने 55 वर्षीय ऐनुल समेत अन्य सात लोगों को रविवार (13 अक्टूबर) एक जुए के अड्डे से गिरफ्तार किया था जिसके बाद अफवा फैल गई थी की पुलिस कस्टडी में बुजुर्ग की हत्या हो गई है। इसके बाद लोगों ने थाना के सामने विरोध प्रदर्शन किया और जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग मालदा के पूरन बाजार के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के दौरान एक पुलिस चौकी को आग लगा दी और चार पुलिस वालों को घायल भी कर दिया है। बता दें कि बुजुर्ग की मौत के कारणों का सही पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
मालदा के पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया के मुताबिक, पुलिस ने बुजुर्ग को गिरफ्तार कर थाने लाई जिसके बाद उनकी हालत खराब होने लगी। इसके बाद उन्हें चेक-अप के लिए भेजा गया। पुलिस ने यह भी बताया कि चेक-अप के बाद उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के लिए बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज ले जाते समय लोगों ने पुलिस का रास्ता जाम किया और उन्हें आगे जाने नहीं दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सही समय पर अस्पताल नहीं ले जाने से ऐनुल की मौत हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए आलोक राजोरिया ने कहा कि भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध किया और थाने के सामने नारे बाजी भी की। भीड़ का विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया और पुलिस की एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस वालों के साथ हाथापाई की और चौकी को आग लगा दिया जिसमे कई अहम कागजात भी जल गए। बता दें कि इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। मामले में पुलिस ने हिंसा के लिए 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।