पुलिस के हत्थे चढ़ा वांछित डकैत

देहरादून। डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए एक शातिर आरोपी दून पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को इस आरोपी की पिछले काफी समय से तलाश थी। गौरतलब है कि बीती 13 जून को तक्ष ढौंडियाल निवासी सिद्धपुरम हर्रावाला ने थाना डोईवाला में लिखित तहरीर दी थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस डकैतों की तलाश में जुट गई थी।
इसी कोशिश के चलते पुलिस ने बीती 17 जून को चाण्डी प्लान्टेशन लालतप्पड थाना डोईवाला क्षेत्र से डकैती के 7 नफर अभियुक्तों को बीती 18 जून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इनमें से एक अभियुक्त रात्रि के समय अन्धेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया था। पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयास द्वारा शुक्रवार को चैकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त को भानियावाला तिराहा के पास से पकड लिया गया। जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम सागर चौधरी उर्फ जहाँगीर पुत्र स्व0 सपन चौधरी निवासी ग्राम जीवधरा थाना मोरलगंज जिला बागरहाट बांग्लादेश व हाल का पता ख्वाजा सराय जिला फरीदाबाद हरियाणा बताया गया।
आरोपी की उम्र 48 वर्ष है। तथा अभियुक्त हर्रावाला क्षेत्र में हुई डकैती के अतिरिक्त करीब डेढ माह पूर्व डालनवाला क्षेत्र में हुई डकैती में भी मैं अन्य साथियों के साथ सम्मिलित था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 192/17 धारा 4/25 आर्म्स Act व मु0अ0सं0 193 / 17 धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946 व 3 / 6 / 12 पासपोर्ट अधिनियम 1967 पंजीकृत किया गया तथा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 171 / 17 धारा 395 / 397 / 427 IPC बाद गिरफ्तारी व बरामदगी माल के धारा 412 IPC की बढोत्तरी की गई ।
बरामद माल का विवरण : –
अभियुक्त के पास से एक बैग जिसमें दि0 13/06/17 को हर्रावाला क्षेत्र में हुई डकैती से सम्बन्धित माल 02 सिक्के चांदी के व 01 लॉकेट पीली धातु का मय मोती की माला , 01 आला नकब लोहा गोल दोनों सिरे तेज धारदार व 01 अदद अवैध चापड (चाकू) बरामद हुआ ।
अभियुक्त का पूर्व आपराधिक इतिहास :-
1 – वर्ष 2002 में धारा 307 IPC थाना बसन्त विहार दिल्ली से तिहाड जेल दिल्ली में न्यायिक अभिरक्षा में रहा।
2 – 2008 – 09 में धारा 457 / 380 IPC में थाना कविनगर गाजियाबाद उ0प्र0 से डासना जेल गाजियाबाद में न्यायिक अभिरक्षा में रहा।
3 – वर्ष 2015 में धारा 457 / 380 IPC में थाना खिरकीदौला गुडगाँव हरियाणा से भौंसी गुडगाँव जेल में न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध रहा।