पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर

देहरादून। थाना पटेल नगर थाना क्षेत्र व आसपास हो रहे वाहन चोरी से सम्बन्धित अपराधों की रोकथाम एवं अभियोगों के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि0) व वरिष्ठ उ.नि. पटेल नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा वाहन चोरी सम्बन्धी अपराध की रोकथाम एवं अभियुक्तों की धरपकड हेतु पतारसी सुरागरसी व मुखबिर तंत्र की सहायता से दिन व रात के अथक प्रयास से थाना हाजा पर पंजीकृत एवं जनपद के अन्य थानों पर पंजीकृत एवं जनपद के अन्य थानों पर पंजीकृत वाहन चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी हुए वाहनों की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। 15 नवंबर को उ.नि. नवनीत भण्डारी, उ.नि.गिरीश नेगी व थाना पटेल नगर पुलिस व एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आपके थाने से चोरी की गयी गाडियों से सम्बन्धित एभियेक्त आई0एस0बी0टी0 क्षेत्र में अन्य वाहन चोरी करने की फिराक में है पुलिस टीम द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (प्रशि.) व वरिष्ठ उनि. को अवगत कराया गया।
जिस पर पुलिस उपाधीक्षक प्रशि0 व व0उ0नि0 द्वारा थाना क्षेत्र में समस्त अधीनस्थ कर्म0 को वाहन चैकिंग व उचित दिशा निर्देश देकर अपने पर्यवेक्षण में सघन चिंग कराते हुए चैकिंग के दौरान उ0नि0 नवनीत भण्डारी व उ0नि0 गिरीश नेगी द्वारा व उनकी टीम द्वारा दो व्यक्तियों को वाहन संख्या यू0के0-08 ए0जे0 2229 मो0सा0 सफेद संग के साथ पकडा गया जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 336/16 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित होने के कारण सघन पूछताछ की गया तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने विगत महीनों में पटेल नगर, राजपुर व अन्य थाना क्षेत्र से अन्य वाहनो को चोरी करना स्वीकार किया व बताया कि वे चोरी की सभी गाडियों को एक गुप्त स्थान पर रखते है तथा वाहनों की काफी संख्या हो जाने के पश्चात वे उन पर दूसरे नम्बरों की नम्बर प्लेट लगाकर मौका पाकर उन्हे बिजनौर बेचने चले जाते है।
अभियुक्तों की निशादेही पर चोरी किये गये कुल 12 वाहनों को जिन्हे आशारोडी जंगल में छिपाया गया था को बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक अन्य साथी शारिक जो हमारे साथ गाडियों को चोरी करता था व इन वाहनों की चोरी में भी शामिल है वह आज हमारे साथ था तथा हमारे पीछे आ रहा था पुलिस द्वारा हमें पकडने पर वह भाग गया।
बरामद वाहनों में से 05 वाहन थाना पटेलनगर, 01 थाना रायपुर, 01 थाना डालनवाला, 01 थाना क्लेमनटाउन पर वाहन चोरी के पंजीकृत अभियोगों से सम्बन्धित है तथा अन्य वाहन जनपद देहरादून के अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी किये गये हैं जिस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगणः-
बब्बू उर्फ जुल्फकार पुत्र अयूब खान निवासी ग्राम चाँदपुर चुंगी थाना बिजनौर उ0प्र0 एवं शहनवाज पुत्र गुलिस्तान निवासी माजरा प्रधान वाली गली थाना पटेलनगर देहरादून
वांछित अभियुक्तः-
शारिक पुत्र मौ0 मुबारिक निवसी आजाद कालोनी थाना पटेलनगर देहरादून मूल निवासी कीरतपुर बिजनौर उ0प्र0
अभि0 का अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो अभि0 बब्बू उर्फ जुल्फकार के विरुद्ध थाना किरतपुर बिजनौर में अभियोग पंजीकृत होना पाया गया व अभि0 शहनवाज नशे का आदी है जो नशे का आदी है जो नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी कर उन्हे बेचकर प्राप्त धनराशि से स्मैक खरीदता है। अभि0 के सम्बन्ध में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है।
पुलिस टीमः-
अभय कुमार, पुलिस उपा. प्रशिव., उ.नि. हेमन्त खण्डूरी,
उ.नि. नवनीत भण्डारी, उ.नि. गिरीश नेगी, कां. यशपाल, कां. राजेश, कां. नरेन्द्र, कां. राजीव
एस0ओ0जी0 टीमः-
उ.नि. अशोक राठौर, कां0 अरशद, कां0 सतेन्द्र नेगी एवं कां. अरुण आदि शामिल रहे।