Breaking NewsUttarakhand

पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह के सदस्य

देहरादून। जनपद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के वाहन चोर हैं, जो बीते काफी समय से राजधानी दून में रहकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे। पुलिस ने इनके कब्ज़े से चोरी किये गए तीन वाहन भी बरामद किये हैं।

प्राप्त समाचार के अनुसार वादी सुरेश चन्द द्वारा अपने घर के बाहर से एक्टिवा चोरी के सम्बन्ध में चौकी नालापानी एक लिखित तहरिर दी, जिसके आधार पर चौकी नालापानी कोतवाली डालनवाला पर मु. अ. स. 158/17 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया तथा दिनांक 11-07-2017 को वादी राजकुमार एवं अनुज राणा ने भी अपनी-अपनी एक्टिवा चोरी होने के सम्बन्ध में एक-एक लिखित तहरीर चौकी नालापानी व चौकी करनपुर पर दी जिसके आधार पर मु. अ. स. 166/17 व 167/17 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इस पर करवाई करते हुए पुलिस द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान पाया गया कि उपरोक्त एक्टिवा में चाबी लगी थी और अज्ञात चोरों द्वारा उसी चाबी का प्रयोग कर वाहन को चोरी कर लिया गया है। दिनांक 12-07-2017 को मुखबिर की सूचना पर चावला चौकी से चोरी की गयी तीनों एक्टिवा के साथ पुलिस टीम द्वारा 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा एक्टिवा को अलग-अलग स्थानों से मिलजुल कर चोकी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि वाहनों में चाबी लगी होने के कारण वे लोग मिलकर वाहनों को आसानी से चुरा लेते है तथा वाहनों की नम्बर प्लेट तोड़कर वाहनों का उपयोग करते थे।

उन्होंने बताया कि वे कुछ समय पश्चात इन वाहनो को रूड़की ले जाकर बेचने वाले थे। पकडे गये अभियुक्त में से 2 छात्र DAV कॉलेज से Msc. 1st Year व B.A 1ST Year मे अध्ययनरत है व तीसरा छात्र Msc कर चुका है व वर्तमान में आईस्क्रीम पार्लर में सैल्समैन का कार्य कर रहा है।

बरामद माल:

1- Activa ग्रे कलर वाहन संख्या UK 07 BK 9203 मय ओरिजिनल आर0सी0 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 158/17 धारा 379/411 भादवि चौकी नालापानी, थाना डालनवाला।
2- Activa ब्लैक कलर वाहन संख्या UK 07 BK 3982 संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 166/17 धारा 379/ 411 भादवि चौकी नालापानी, कोतवाली डालनवाला।
3- सफेद एक्टिवा कलर वाहन संख्या UK 07 BE 7194 ओरिजिनल आर0सी0 व डी0एल0 (प्रताप सिंह) संबंधित मुकदमा संख्या 167/17 धारा 379/411 भादवि चौकी करनपुर, थाना डालनवाला।

नाम पता अभियुक्तगण:-

1- रोहित कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम दाबकी थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार।
2- पंकज पुत्र दिनेश कुमार निवासी ग्राम रजबपुर, थाना लक्सर जनपद हरिद्वार।
3- गौरव चौहान पुत्र यशवीर सिंह चौहान निवासी मोहल्ला विकासनगर केनाल रोड थाना गंजडुंडवारा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश।
हाल तीनों अभियुक्तगण आर्य नगर ब्लॉक नंबर 02, कन्या गुरुकुल के पास थाना डालनवाला, जनपद देहरादून।

अपराध करने का तरीका:-

अभियुक्तगण उच्च शिक्षा प्राप्त है व कोतवाली डालनवाला क्षेत्र में घूम-घूमकर चाबी लगे वाहनों को मौका देखकर चुरा लेते हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को वाहन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करने पर पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button