पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज
देहरादून। प्रेमनगर निवासी सागर चांदना द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक लिखित शिकायत की कि दिनांक 29.11.16 को इंटरनेट पर एक वेबसाइट deals a travel. Com पर 04 लोगों के गोवा जाने हेतु अपने फोन नंबर व ईमेल आईडी सहित अच्छा पैकेज प्राप्त करने के लिए मेरे द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था और अगले दिन दिनांक 30-11-2016 को मैजिक यात्रा नामक कंपनी ने अपने सेल्स अधिकारी द्वारा मोबाइल से मुझसे संपर्क किया, जिन्होंने मुझे दिनांक 22-01-17 से 26-01-17 के लिए 4 लोगों हेतु 4 रात 5 दिन का एक टूर पैकेज बताया। जिसमें होटल में रहना व फ्लाइट से आना जाना शामिल बताया गया। जिसका कुल खर्चा 36000 बताया और इनकी ईमेल द्वारा मेरी मेल आईडी पर टूर की डिटेल भेजी गई।
वादी ने बताया कि उसके बाद उनके सेल्स अधिकारी द्वारा लगातार फोन से बात होती रही और तरह—तरह के प्रलोभन देकर बेहतर पैकेज देने का विश्वास दिलाया गया। सारी बात तय होने के बाद दिनांक 05-12-16 को आधी पेमेंट बुकिंग हेतु अकाउंट में ट्रांसफर करने को कहा तथा बताया कि कंपनी के अकाउंट की लिमिट ओवर हो चुकी है, आप मेरे ऐक्सिस बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दें। इस बीच दो तीन अन्य लोगों से बात कराई गई। पैसा ट्रांसफर होने के बाद दो तीन दिन तक कुछ रेस्पांस ना आने पर मेरे द्वारा फोन से संपर्क किया गया तो इनके एक एजेंट ने बताया की फ्लाइट आपकी कंफर्म हो चुकी है। उसके लिए आप 21 हजार रुपए ट्रांसफर कर दे। साथ ही नई दिल्ली का एक खाता दिया। जिसमें उनके एजेंट द्वारा तत्काल रुपए जमा करने पर 5000 का डिस्काउंट देने की बात कही गयी। जिस पर मेरे द्वारा अकाउंट में 16000 ट्रांसफर कर दिए और विश्वास दिलाया कि बुकिंग आपकी शाम तक कंफर्म कर दी जाएगी। किन्तु न ही फोन द्वारा और ना ही ईमेल द्वारा मुझे बुकिंग कंफर्म कराई गई।
वादी ने बताया कि जिस पर फोन पर संपर्क करने पर तरह तरह के बहाने बनाकर टालमटोल करके मुझे गुमराह करने की कोशिश चलती रही तथा दिनांक 9-12-16 को कंपनी द्वारा यह पैकेज न बुक करने की बात करते हुए मना कर दिया गया। तब मुझे पूर्ण विश्वास हुआ कि मेरे साथ जालसाजी हो चुकी है। मेरे द्वारा उनसे बार बार संपर्क करने पर मेरा पैसा वापस करने का यह लोग झांसा देते रहें, किन्तु पैसा वापस नहीं किया। अब मुझे पूर्ण विश्वास हुआ कि यह लोग ट्रेवल एजेंट बनकर लोगों को टूर पैकेज का प्रलोभन देकर ठग लेते हैं।
वादी की सूचना पर थाना प्रेमनगर में मुकदमा अपराध संख्या 183-16 धारा 406,420व 120बी भादवी बनाम अशोक शर्मा सेल्स अधिकारी आदि के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। क्योंकि उक्त प्रकरण में प्रथम दृष्टया पाया गया कि फर्जी वेबसाइट मैजिक लंजतंण्बवउ के नाम से बनाकर लोगों को सस्ता टूर पैकेज का प्रलोभन देकर छोटी—छोटी किस्तों में रकम लेकर हड़प रहे हैं। यह लोग इस प्रकार एक संगठित रूप से गिरोह बनाकर संपूर्ण भारत में वेबसाइट के माध्यम से ठगी कर मोटा रुपए ऐंठ रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक क्राइम देहरादून एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में उक्त वेबसाइट तथा कॉल सेंटर चलाने वालों की तत्काल धरपकड़ हेतु एसओजी तथा थाना प्रेमनगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम द्वारा तत्परता से उक्त फर्जी वेबसाइट, मोबाइल नंबर तथा अकाउंट नंबर की टेक्निकल टेटिक्सध सर्विलांस के माध्यम से पीड़ित के पास आयी ईमेल पक को सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक कर तथा फर्जी बैंक अकाउंट की डिटेल प्राप्त कर बीती रात्रि को टीम द्वारा लगातार लोकेशन ट्रैक करते हुए इनके द्वारा चलाया जा रहा है एक कॉल सेंटर सेक्टर 62 नोएडा मे टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। जिसमें मौके पर कॉल सेंटर संचालक लवप्रीत सहित 03 पुरुष व 01 महिला मौजूद मिले तथा भारी मात्रा में कंप्यूटर मय उपकरणों, मोबाइल फोन तथा फ्रॉड से संबंधित दस्तावेज बरामद हुवे।
घटना तथा कॉल सेंटर के संबंध में पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि मैजिक यात्रा वेबसाइट को करीब 6 माह पूर्व लवप्रीत द्वारा बनाया गया। यह लोग इस वेबसाइट के माध्यम से ऑल इंडिया में सस्ते टूर पैकेज की स्कीम उपलब्ध कराते हैं, इस स्कीम को देख कर लोग झांसे में आकर वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्कीम के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। तभी यह लोग सस्ता टूर पैकेज का प्रलोभन देकर लोगों को अपने झांसे में लेकर कोई भी फर्जी अकाउंट देकर छोटी—छोटी किस्तों में रकम डलवा लेते हैं। इनके द्वारा क्लाइंट को विश्वास में लाने के लिए अपने एक साथी सुनील का अकाउंट नंबर भी दिया गया था तथा अपने कॉल सेंटर में एक लड़की को भी रखा ताकि लोग विश्वास में आ जाएं। इनके द्वारा यह भी बताया गया कि अब तक ऑल इंडिया में ये लोग कई लोगों से मोटा रुपया ले चुके हैं।
एक माह में करीब 10 से 12 लाख रुपए का कलेक्शन इनके द्वारा किया जाता है। इसी प्रकार वेबसाइट के माध्यम से सागर चांदना निवासी देहरादून इनके शिकार बने। अब तक की जांच में यह भी प्रकाश में आया है कि यह सैकड़ो लोगों को टूर पैकेज का झांसा देकर, उनके साथ जालसाजी कर चुके हैं। अभियुक्तगणों की मौके पर गिरफ्तारी कर कॉल सेंटर से संबंधित कंप्यूटर, मोबाइल फोन और दस्तावेज पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए तथा महिला अभियुक्ता को मौके पर ही धारा 41 दंड प्रक्रिया संहिता का नोटिस तामील करा कर छोड़ा गया। उक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी मेहनत और लगन से सर्विलांसध फील्ड टैक्टिस का पूर्ण उपयोग करते हुए 2 सप्ताह में एक अंतर राज्य साइबर क्राइम संगठित गिरोह के सरगना सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों के अपराधिक इतिहास व् इनके द्वारा ठगे गए लोगों के संबंध में जाँच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण :—
1— लवप्रीत पुत्र स्व0 सरदार दशरथ सिंह, निवासी वार्ड नंबर 13 तरावड़ी थाना तरखंडी जिला करनाल हरियाणा। (मास्टर माइंड)
2— अनिल कुमार सागर पुत्र रणवीर सिंह निवासी आदर्श निकेतन खोड़ा कॉलोनी, थाना इंदिरापुरम, निकट लेबर चौक गाजियाबाद।
3— मनीष कुमार मिश्रा पुत्र उपेंद्र मिश्रा निवासी वंदना विहार खोंडा कॉलोनी थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद।
4— सुनील कुमार पुत्र राम बापू निवासी उपरोक्त।
5— महिला काल्पनिक नाम आशा पुत्री रमेश निवासी हाउस नंबर— 08, कृष्णा नगर विजय नगर गाजियाबाद। (धारा 41 दंड प्रक्रिया संहिता नोटिस तामील के बाद सुपुर्द किया गया)
बरामदगी का विवरणः—
1— कंप्यूटर सेट मय उपकरण — 22
2— मोबाइल फोन — 05
3— दस्तावेज।
पुलिस टीमः—
थाना प्रेमनगरः— उप निरीक्षक श्री नरेश राठौर थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक रमेश ज्याड़ा, उ0नि0 प्र0 नीतू रावत, कांस्टेबल चमन कुमार, सुनील मलिक, रिंकू कुमार, रामचंद्र, अंगेश्वर।
एस0ओ0जी0 टीमः— उप निरीक्षक अशोक राठौर प्रभारी, कांस्टेबल संतोष कुमार, ललित कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव कुमार।