पुलिस को मिली हनीप्रीत की 6 दिनों की रिमांड
पंचकुला। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख रामरहीम की समर्थक और मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसकी 6 दिनों की रिमांड पुलिस को दे दी।
सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान हनीप्रीत रो पड़ी, उसने कहा कि वो डिप्रेशन में है। उसने जज से कहा कि वो बेकसूर है और उस पर लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं। इसी बीच हनीप्रीत के वकील ने उसके बचाव में कई दलीलें पेश की। दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने पुलिस को 6 दिनों के लिए हनीप्रीत की रिमांड की मंजूरी दे दी। जबकि पुलिस ने 14 दिनों की रिमांड की मांग की थी।
कोर्ट के आदेश के बाद हनीप्रीत को पुलिस की निगरानी में मीडिया से बचाते हुए ले जाया गया। बताते चलें कि मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत को चंडीगढ़ के जिरकपुर से गिरफ्तार किया था। हनीप्रित की पिछले 38 दिनों से पुलिस तलाश रही थी।