पुलिस ने अवैध खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली की सीज
देहरादून। जनपद की सहसपुर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने अवैध खनन से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज की। साथ ही एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे वाहन का चालक भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहन चालकों के खिलाफ खनन अधिनियम व चोरी में मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती की ओर से जिला पुलिस को अवैध खनन पर पूरी तरह से अंकुश के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते सोमवार को सहसपुर पुलिस ने आसन नदी में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने घेराबंदी कर सहसपुर में आसन नदी से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा और अवैध खनिज संपदा के परिवहन करने पर सीज कद दिया।
साथ ही चालक दानिश पुत्र मतलूब ग्राम ढाकी थाना सहसपुर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं ग्राम हिन्दुवाला के पास आसन नदी से खनन सामग्री चोरी करने के संबंध में ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया। लेकिन मौके से ड्राइवर भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष नरेश राठौर के अनुसार दोनों वाहन चालकों के खिलाफ चोरी व खनन अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।