पुलिस ने शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
देहरादून। बुधवार को थाना सहसपुर पर वादी अनिल गुरंग ने सूचना दी कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा लांघा रोड स्थित एल्डर फार्मासिटिकस कंपनी से 46 ड्राई बैटरी चोरी कर ली गई है। उक्त सूचना पर थाना सहसपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 04/17 धारा 380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
मामले की विवेचना प्रशिक्षु उप निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा ग्रहण कर संपादित की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को तलाशी के दौरान संधिक्त वाहन/व्यक्ति चोरी से संबंधित बैटरी के संबंध में चौकी सैलाकुई गेट के सामने पुल के पास बैरियर लगाकर विकासनगर की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई।
चेकिंग के दौरान रामपुर की तरफ से पुल पर एक नीली कार आती दिखाई दी। पुलिस कर्मचारीगणो को चेकिंग करता देखकर कार चालक अपनी कार को करीब 20 मीटर की दूरी पर धीमा कर पीछे मोड़ने का प्रयास करने लगा। शक होने का पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा कार की तरफ दौड़ कार उसमें बैठे व्यक्तियों में से एक को मौके पर पकड़ लिया जबकि दूसरा फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
कार की तलाशी पर कार के अंदर से प्लास्टिक के कट्टे में 40 बैटरीया बरामद हुई। उक्त व्यक्ति ने पूछताछ मैं अपना नाम अताउलरहमान पुत्र इरफ़ान निवासी ढकरानी थाना विकासनगर, देहरादून बताया गया। कार में कट्टो के अंदर रखे बैटरी के बारे में पूछने पर आरोपी ने बताया कि उक्त बैटरीयो को उसने और उसके साथी सत्तार पुत्र नामालूम निवासी ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून, ने लांघा रोड स्थित एल्डर फार्मासिस्ट कंपनी से चोरी किया है। इसे आज वे देहरादून की तरफ अच्छे दामों में कबाड़ियों को बेचने ले जा रहे थे।
पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ लिया गया जबकि उसका साथी सत्तार मौके से फरार हो गया, वह ढकरानी का रहने वाला है। इस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमे में वांछित अभियुक्त सतार पुत्र नसीम निवासी ढकरानी थाना विकासनगर देहरादून को उसके घर से आज दिनांक 05/01/17 को समय करीब 2:40 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सत्तार ने एल्डर फार्मासिस्ट कंपनी के पीछे खेत में 06 बैटरी चोरी की छुपा के रखना बताया। अभियुक्त सत्तार की निशानदेही पर एल्डर फार्मेसिस्ट कंपनी के पीछे छिपा के रखी 06 बैटरीयो को बरामद किया गया। अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्तगण:-
1- अताउलरहमान पुत्र इरफ़ान निवासी ढकरानी थाना विकासनगर, जिला देहरादून।
2- सत्तार पुत्र नसीम निवासी ढकरानी थाना सहसपुर, जनपद देहरादून।
बरामदगी:-
46 ड्राई बैटरी मय कार मारूती 800 ( बैटरीयो की कीमत लगभग डेढ़ लाख है)
पुलिस टीम:-
उप निरीक्षक मुकेश त्यागी, थानाध्यक्ष सहसपुर, उप निरीक्षक गिरीश नेगी, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक आशीष सिंह, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार।