Breaking NewsUttarakhand

उत्तराखंड में सियासी उठापटक, सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली। उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत को लेकर बड़ी खबर आ रही है। थोड़ी देर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राज्यपाल से मिलकर तीरथ सिंह रावत इस्तीफा सौपंगे। सूत्रों के मुताबिक, सतपाल महाराज सीएम की रेस में सबसे आगे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उतराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही है क्यूंकि वहां पर सैवैधानिक संकट पैदा हो गया है।

जानिए तीरथ सिंह रावत क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा

तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा है कि article 164 A के हिसाब से उन्हें मुख्यमंत्री बनने के बाद छह महीने में विधानसभा का सदस्य बनना था लेकिन article 151 कहता है अगर विधानसभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता है तो वहां पर उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं इसलिए मैं उत्तराखंड में संवैधानिक संकट ना खड़ा हो इसलिए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना चाहता हूं।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून जाएंगे
सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड विधायक दल की बैठक और नए सीएम का चुनाव करने के लिए शनिवार (3 जुलाई) को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून जाएंगे। उत्तराखंड विधायक दल की शनिवार को बैठक होगी।

हाल ही में जेपी नड्डा और शाह से की थी मुलाकात

बता दें कि, उत्तराखंड में अगले साल यानि 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को दिल्ली तलब किया गया था। उनके अलावा, दो बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत हाल ही में दिल्ली आए थे, जहां पर उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। बीजेपी आलाकमान के साथ इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि  उत्तराखंड में अहम बदलाव हो सकता है।

अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

वहीं उत्तराखंड के अगले सीएम को लेकर विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, कोई मौजूदा विधायक ही अगला सीएम होगा।वहीं प्रदेश में फिलहाल विधानसभा की दो सीटें, गंगोत्री और हल्द्वानी रिक्त हैं जहां उपचुनाव कराया जाना है। चूंकि राज्य में अगले ही साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना प्रस्तावित है और इसमें साल भर से कम समय बचा है, ऐसे में कानून के जानकारों का मानना है कि उपचुनाव कराए जाने का फैसला निर्वाचन आयोग के विवेक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि, तीरथ सिंह रावत को त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पर मुख्यमंत्री पद की कमान दी गई थी। त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुछ विधायकों की नाराजगी के बाद हटाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button