Breaking NewsUttarakhand

‘पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून मिशन’ के तहत मानव शृंखला बनायेंगे कर्मचारी

देहरादून। राजधानी देहरादून में मंगलवार को उत्तराखंड सचिवालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी नगर निगम के ‘पॉलीथिन मुक्त ग्रीन दून मिशन’ अभियान के तहत मानव शृंखला का हिस्सा बनेंगे। अपर मुख्य सचिव (सचिवालय प्रशासन) राधा रतूड़ी ने इस संबंध दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अभियान में अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के लिए सचिवालय प्रशासन विभाग और उत्तराखंड सचिवालय संघ के प्रतिनिधियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव से लेकर अनुसचिव स्तर तक के अधिकारी को जारी पत्र में कहा गया है कि सचिवालय के सभी कर्मचारी सुबह 8.45 बजे तक सचिवालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे। उपस्थित दर्ज करने के बाद साढ़े नौ बजे तक निर्धारित स्थलों पर मानव शृंखला का हिस्सा बनेंगे। सुबह 11 बजे नगर निगम का सायरन बजने पर सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने भवनों से सुभाष रोड व राजपुर रोड पर मानव शृंखला में शामिल होंगे। सुबह नौ बजे से 11 बजे तक सचिवालय के सभी प्रवेश और निकासी द्वार खुले रहेंगे। सभी अफसरों को अपने पहचान पत्र अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने होंगे।

संयुक्त सचिव कृष्ण सिंह व सचिवालय संघ के प्रतिनिधि संदीप मोहन चमोला एपीजे अब्दुल कलाम भवन व पीएसी भवन के नोडल अधिकारी होंगे। संयुक्त सचिव महावीर सिंह चौहान व संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी देवेंद्र शास्त्री भवन, पश्चिमी ब्लाक, अपर सचिव विनोद कुमार व संघ के महासचिव राकेश जोशी को सुभाष चंद्र बोस भवन, उत्तरी ब्लाक, उत्तरी पोटा का, अपर सचिव प्रताप सिंह शाह व संघ के निर्मल कुमार को विश्वकर्मा भवन का, अपर सचिव अतर सिंह व संघ के नरेंद्र प्रसाद रतूड़ी को सोबन सिंह जीना भनव, स्वान भवन, एटीएम भवन, पोस्ट आफिस भवन का प्रभारी बनाया गया है।

पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने भी पॉलीथिन मुक्त अभियान में शामिल होने का फैसला किया है। यमुना कालोनी स्थित संघ भवन में हुई संगठन की आकस्मिक बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा की पहल का स्वागत किया। संगठन के प्रदेश महामंत्री पंचम सिंह बिष्ट ने सभी कर्मचारियों व शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अभियान में बढ़ चढ़कर शिरकत करें। तय हुआ कि कर्मचारी पॉलीथिन और प्लास्टिक युक्त पानी की बोतलों का बहिष्कार करेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुनील दत्त कोठारी, जिला अध्यक्ष सुभाष देवलियाल के अलावा रामचंद्र जोशी, सुरेंद्र प्रसाद मढवाल, एपी जुयाल व केदार फरस्वाण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button