Breaking NewsNational

पूर्व मिस इंडिया से सरेराह बदसलूकी, ड्राइवर को भी पीटा

कोलकाता। कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स और मॉडल से ऐक्टर बनीं उशोषी सेनगुप्ता से सरेराह बदसलूकी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि बाइक सवार 10 युवकों ने पहले तो मॉडल की कार में टक्कर मारी और इसके बाद ड्राइवर पर हमला बोल दिया। यही नहीं जब वह अपने दोस्त के घर पहुंचीं तो एक बार फिर हमलावर वहां पहुंच गए और उनको कार से उतारकर अभद्रता की। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

उशोषी का आरोप है कि काम से घर लौटने के दौरान कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने जवाहरलाल रोड क्रॉसिंग के पास उनका पीछा किया। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि इस मॉडल से बदसलूकी की इस घटना के संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना सोमवार की रात लगभग 11 बजकर 40 मिनट पर हुई थी। सेनगुप्ता द्वारा ली गई तस्वीरों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ये गिरफ्तारियां हुई हैं। सेनगुप्ता का दावा है कि वह एक ऐप बेस्ड कैब से अपनी एक सहकर्मी के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान उनकी कार को बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी और वे कार के ड्राइवर को बाहर निकालकर उन्हें पीटने लगे।

पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोषी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरी घटना की जानकारी दी। उशोषी ने पोस्ट में लिखा, ’18 जून 2019 की रात मैंने कोलकाता के एक 5 स्टार होटल से कैब बुक की। मेरे साथ एक कलीग भी था। रास्ते में अचानक बाइक सवार कुछ युवकों ने कार को टक्कर मार दी। युवक हेल्मेट भी नहीं लगाए हुए थे। थोड़ी देर में वहां तकरीबन 15 लड़के इकट्ठा हो गए। कार में तोड़फोड़ करते हुए उन्होंने ड्राइवर को नीचे उतारकर उसे मारना शुरू कर दिया।’

उशोषी के मुताबिक कार से नीचे उतरकर उन्होंने घटना का विडियो बनाया। इसके बाद वह स्थानीय मैदानपुलिस स्टेशन में मदद के लिए पहुंचीं लेकिन वहां तैनात पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह इलाका उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। हालांकि मदद की गुहार लगाने पर आखिरकार पुलिस अफसर मौके पर गए, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

उशोषी ने आगे लिखा कि उन्होंने ड्राइवर से उन्हें उनके दोस्त के घर छोड़ने के लिए कहा। युवकों की गुंडागर्दी यहीं नहीं थमी। इसके बाद तीन बाइक पर सवार 6 लड़के उनके दोस्त के घर तक पहुंच गए और उशोषी की कार रोककर उसपर पत्थर फेंके। आरोपियों ने कार से नीचे उतारकर उशोषी पर विडियो डिलीट करने का दबाव बनाया और उनका फोन तोड़ने का प्रयास किया।

हालांकि शोर-शराबा होने पर आस-पड़ोस के लोग बाहर निकल आए। उन्होंने अपने पिता और बहन को फोन करके वहां बुलाया। उशोषी ने फेसबुक पर आरोपियों का विडियो और कार के शीशे की फोटो पोस्ट की है। बता दें कि उशोषी ने साल 2010 में मिस इंडिया का खिताब जीता था और इसी साल भारत की नुमाइंदगी करते हुए मिस यूनिवर्स 2010 में भी शिरकत की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button