सरे बाजार युवक को चाकू से गोदा, तमाशबीन बनी रही भीड़

हरिद्वार। जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र में सरेबाजार एक युवक को चाकू से गोदे जाने का दर्दनाक वाकया सामने आया है। हादसे के वक्त वहां मौजूद लोग चुपचाप घटना होते देखते रहे मगर किसी ने भी आरोपी युवक का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटाई। जबकि घटना स्थल पर ही बुरी तरह से जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामूली बात को लेकर एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लिया है। फरार हत्यारोपित की तलाश की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शिवपुरी कालोनी निवासी संजू भटनागर, उम्र 25 पुत्र शिवकुमार व इसी मोहल्ले में रहने का अभिषेक दोस्त थे। मंगलवार शाम संजू व अभिषेक ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे के पूर्वी केबिन के समीप मौजूद थे। इस दौरान एक अन्य युवक भी उनके साथ मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर संजू व अभिषेक के बीच नोकझोंक हो गई। तभी अचानक अभिषेक अपना आपा खो बैठा।
बताया गया कि अभिषेक ने समीप ही खड़ी फलों की रेहड़ी से फल काटने वाला चाकू उठाया और संजू के पेट पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। लहूलुहान होकर संजू वहीं नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अभिषेक मौके से भाग निकला। जबकि उसके साथ मौजूद दूसरे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर एसएसआइ हरिओम राज चौहान मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
सीओ लक्सर चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आपसी विवाद में आरोपित ने युवक की चाकू घोंपकर हत्या की गई है। हिरासत में लिया गया युवक भी वारदात में शामिल था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। आरोपित की तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
जानकारी के अनुसार भीड़ में मौजूद कुछ लोग इस घटना का मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिखायी दे रहा है कि आरोपी किस तरह चाकू से युवक पर ताबड़तोड़ वार कर रहा है। पुलिस के अनुसार ये वीडियो क्लिप आरोपी के खिलाफ अहम सबूत है।
देखें हादसे का लाइव वीडियो, (साभार इनाडू टीवी) :
[wonderplugin_gallery id=”53″]