पूर्व पोस्टमास्टर ने ग्राहकों के खातों से उड़ाए 19.57 लाख रुपये
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के इटावा क्षेत्र के न्यू सिटी स्थित सब पोस्ट ऑफिस के पूर्व पोस्टमास्टर के खिलाफ तीन ग्राहकों के खाते से 19.57 लाख रुपये उड़ाने के मामले में सीबीआई लखनऊ ने केस दर्ज किया है। सीबीआई को आशंका है कि तत्कालीन पोस्टमास्टर ने तीन से ज्यादा खातों से रकम उड़ाई है।
सीबीआई की एफआईआर के मुताबिक पोस्ट मास्टर नरेंद्र सिंह चौहान वर्ष 2014 से 2018 के बीच इटावा के न्यू सिटी स्थित सब पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात रहे। इस दौरान नरेंद्र सिंह ने फर्जीवाड़ा करके तीन खाताधारकों बसंत लाल दुबे (2 लाख 37 हजार 708 रुपये), वीना सक्सेना (9 लाख) और नारायण सिंह (8 लाख 20 हजार) के खातों से कुल 19 लाख 57 हजार 708 रुपये निकाल लिए।
सीबीआई के मुताबिक, नरेंद्र सिंह ने खातों से निकाली रकम का ब्यौरा खाताधारकों के रेकॉर्ड में जालसाजी करके चढ़ा दिया था। लेकिन असल में खाताधारकों ने यह रकम निकाली ही नहीं थी। सीबीआई ने आरंभिक जांच में फर्जीवाड़ा के साक्ष्य मिलने के बाद रेगुलर केस दर्ज किया है।
नरेंद्र सिंह ने तीनों खातों से यह रकम 17 नवंबर 2014 से लेकर 27 सितंबर 2018 के बीच निकाली। सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने नरेंद्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, गबन, जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया है।