Breaking NewsUttarakhand
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
Uttarakhand Weather Update: प्रदेश के चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। छह अप्रैल के बाद प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।
देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी और अल्मोड़ा जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जबकि प्रदेश के चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। छह अप्रैल के बाद प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में मैदानों के साथ पर्वतीय इलाकों में भी तेज धूप खिलने से गर्मी सताएगी