प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एफआरआई में तैयारियां जोरों पर

देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी योग दिवस पर देहरादून में योग करते नजर आयेंगे। पीएम मोदी ने योग करने के लिए देशभर से देहरादून के एफआरआई को चुना है। इसी के चलते एफआरआई परिसर में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र के आगमन की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरा प्रशासनिक अमला पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की कवायद में जुटा नजर आ रहा है। वहीं एफआरआई और उसके आसपास रंग-रोगन और सफाई का कार्य खूब जमकर किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून अथवा राजस्थान के कोटा में शिरकत करने के संबंध में अब स्थिति साफ हो गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री देहरादून में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं, बाबा रामदेव कोटा (राजस्थान) में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय का मुख्य कार्यक्रम इस बार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हो रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तकरीबन एक सप्ताह पूर्व इसकी पुष्टि भी कर दी गई। इसी बीच कोटा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के में शिरकत करने की बात सामने आई। यह कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने कोटा को अंतर्राष्ट्रीय के मुख्य कार्यक्रम स्थल के रूप में चुना है। इस कारण प्रधानमंत्री कोटा में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री आयुष श्रीपद येसो नाइक ने पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं, बाबा रामदेव ने कहा कि वे अंर्तराष्ट्रीय के दिन कोटा में रहेंगे। वे वहां दो से ढाई लाख लोगों के साथ योग करेंगे। कोटा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ ही सभी अन्य दलों के लोगों को भी इस शिविर में आमंत्रित किया गया है।