प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा उन्हे मानहानी का नोटिस भेजने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हरीश रावत के प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने अपनी तीव्र प्रतिक्रिया में नोटिस का स्वागत करते हुए कहा कि उनका पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से कोई व्यक्तिगत द्वेश नही है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सार्वजनिक मंच से जनसभा में आपदा के सम्बन्ध में हुए भ्रष्टाचार का मुदद उठाया था, और आपदा घोटालों पर भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सहित भाजपा के समस्त नेता विधानसभा के अन्दर व विधानसभा के बाहर घोटालों का सरताज व आपदा का हत्यारा उन्हे कहते रहे है और जो कुछ मैंनें कहा है वह सब अंर्तराष्ट्रीय पत्रकारों के खोजी संघ ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों सहित प्रकाशित किया है जिसमें इण्डिया बुल व उसकी लंदन स्थित कम्पनियों के तथ्य सामने आए है, सब जानते है कि इण्डिया बुल से उत्तराखण्ड़ के किस राजनेता का सम्बन्ध रहा है। ईड़ी से जच के बाद ही तथ्यों जनता के सामने आए तो बेहतर रहेगा, यही मांग मैंने प्रधानमंत्री व भाजपा नेताओं से की है।