Ajab-GajabBreaking NewsNational

प्रेमविवाह करने पर पंचायत ने दी ऐसी सज़ा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप

सुपौल, (बिहार)। राज्य के सुपौल क्षेत्र में प्रेम विवाह करने पर गांव की पंचायत ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए नवदम्पति को अमानवीय सजा दी। इस सजा के बारे में जानकर आप हैरान रह जााएंगे। पंचायत ने युवक से जहां कान पकड़वाकर उठक-बैठक कराई, वहीं युवती से थूककर चटवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंचायत की इस सजा पर तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

लोग कह रहे हैं कि जमाना बदल गया, मगर आज भी बिहार के कुछ इलाकों में लोगों की मानसिकता नहीं बदली। जिसके कारण प्रेमी युगलों को शादी करने पर भी अत्याचार झेलना पड़ रहा है। सुपौल में इस जोड़े को तब भी पंचायत के जुल्म का शिकार होना पड़ा, जबकि उन्होंने दहेजमुक्त विवाह से प्रेरित होकर प्रेम विवाह करने का फैसला किया।

यह अमानवीय घटना सुपौर जिले के मरौना थाना क्षेत्र की बताई जाती है। जहां पंचायत ने प्रेमी युगल से सभी के सामने शर्मनाक कार्य कराकर जलील करने की कोशिश की। पंचायत ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया। पुलिस ने इस घटना में अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया है। पुलिस के मुताबिक किसी पक्ष ने अब तक थाने में लिखित तहरीर नहीं दी है।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मरौना थाने के बड़हरा गांव निवासी संजीत कुमार और जुली कुमारी एक दूसरे को पसंद करते थे। कई साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। इसके बाद दोनों ने इसे शादी के मुकाम तक पहुंचाने का फैसला लिया। 16 फरवरी को उन्होंने घर से भागकर सदर थाना क्षेत्र स्थित हरदी दुर्गा मंदिर में शादी रचा ली। 26 फरवरी को शादी का पंजीकरण कराने के बाद वे घर पहुंचे। इस शादी का दोनों के घरवालों ने कोई आपत्ति नहीं दर्ज की।

मगर, गांव के लोगों को बहुत बुरा लगा और उन्होंने पंचायत बुलाकर प्रेमी युगल को जलील किया। लड़के से जहां कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा, वहीं लड़की से थूक कर फिर उसे चाटने की सजा दी। पंचायत की मौजूदगी में लड़का-लड़की पर जुल्म ढाने का यह वीडियो बीते एक मार्च का बताया जाता है। बताते हैं कि युवती बड़हरा पंचायत स्थित अपने नाना के घर में रहती थी। गजहारा के विद्यालय से पढ़ाई के दौरान ही वह गांव के सुजीत कुमार के संपर्क में आई और फिर प्यार के बाद शादी रचाने का फैसला किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button