Breaking NewsUttarakhand

प्रेमी युगल ने नदी में कूदकर की आत्महत्या, ये थी वजह

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक प्रेमी युगल के द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल के निकट हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सोमवार शाम अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ गौला पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।

पुलिस के अनुसार दोनों के बीच करीब छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों की डांट से नाराज होकर दोनों के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मूल रूप से नूरपुर अमरिया पीलीभीत निवासी आसिफ (22) यहां जवाहर नगर फरहान मस्जिद के पास परिवार संग किराए के मकान में रहता था।

वह पेंटर था। करीब छह महीने पहले क्षेत्र में ही परिवार संग किराए पर रहने वाली किशोरी के संपर्क में आया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि किशोरी दूसरे संप्रदाय की थी। चार महीने पहले दोनों के परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद भी दोनों मिलते रहे। इधर, कुछ दिन पहले किशोरी की मकान मालकिन को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला तो उसने भी समझाया।

मकान मालिक अफसर अली ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे किशोरी चावल खरीदने की बात कहकर घर से निकली थी। करीब आधे घंटे बाद ही उन्हें किशोरी और आसिफ के हल्द्वानी गौला पुल से कूदकर खुदकुशी करने की सूचना मिली। गौला में पत्थरों से सिर टकराने से दोनों की मौत हो गई। आसिफ सात भाई बहनों में सबसे छोटा था। किशोरी चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी और कभी स्कूल भी नहीं गई। उसके माता-पिता भी मजदूरी करते हैं। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

किशोरी करीब साढ़े पांच बजे घर से चावल खरीदने की बात कहकर निकली थी जबकि किशोरी के मकान मालिक अफसर अली ने एक दिन पहले ही किशोरी के परिजनों के लिए 20 किलो चावल खरीदवाया था। इसी बीच अफसर अली ने किशोरी के परिजनों संग आसिफ के बारे में भी पता किया तो वह भी घर पर नहीं था। इस पर अफसर अली और किशोरी के परिजन किशोरी की तलाश में जुट गए।

बताते चलें कि करीब छह बजे बनभूलपुरा थाना पुलिस को युवक और किशोरी के पुल से कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस को अंधेरे के कारण करीब 20 मिनट तक शव खोजने में मेहनत करनी पड़ी। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि दोनों पुल के बीचोंबीच से कूदे जिससे शव भी नदी के बीच से बरामद हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button