प्रेमिका की हत्या कर शव को घर की पहली मंजिल पर कांक्रीट से चुनवा दिया
भोपाल। साकेत नगर इलाके में एक रिटायर्ड डीएसपी के बेटे ने अपनी ही प्रेमिका की दो महीने पहले गला दबाकर हत्या कर दी। फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद आरोपी लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। हत्या के बाद प्रेमिका के शव को आरोपी ने घर की पहली मंजिल पर कांक्रीट में चुनवा दिया। गुरुवार को कत्ल का पर्दाफाश होते ही पुलिस ने घंटों तक दीवार को तोड़ने की कोशिश की। नाकाम होने पर ड्रिल मशीन मंगवानी पड़ी। देर रात तक शव बरामद नहीं हो पाया है। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। आरोपी ने खुद को आइआइटी दिल्ली से पास आउट इंजीनियर बताया है।
सीएसपी गोविंदपुरा वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल की बकोरा पुलिस भोपाल आई। वह बकोरा के बैंक मैनेजर शिवेंद्र शर्मा की बेटी श्वेता उर्फ आकांक्षा (28) की तलाश कर रही थी। उनके साथ श्वेता का भाई भी था। श्वेता के मोबाइल फोन की लोकेशन साकेत नगर ही आई थी। जांच के बाद मोबाइल की लोकेशन साकेत नगर तीन-ए आया। यह रिटायर्ड भेल अधिकारी बीके दास का मकान नंबर 62 था। पूछताछ करने पर पड़ोसियों ने बताया कि श्वेता करीब जून 2016 से बीके दास के इकलौते बेटे उदयन (32) के साथ रह रही थी। वह उसे अपनी पत्नी बताता था। श्वेता के मकान में रहने की पुष्टि होने के बाद गोविंदपुरा पुलिस की मदद से बकोरा पुलिस ने उदयन को हिरासत में ले लिया। सख्ती करने पर उदयन ने अपना जुर्म कुबूल लिया। उसने बताया कि उसने किसी विवाद को लेकर श्वेता की दिसंबर के अंतिम हफ्ते में गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने तीन फीट ऊंचा और इतना ही चौड़ा प्लेटफार्म बनाया। इसके बीच में लोहे के बक्से में शव रखकर उसमें 10 बोरी सीमेंट का घोल बनाकर भर दिया। फिर संगमरमर लगाकर उसे पैक कर दिया। वहीं पुलिस से पूछताछ में उदयन ने बताया कि मां छत्तीसगढ़ से रिटायर्ड डीएसपी है, जबकि पिता भेल से सेवानिवृत्त हैं। हालांकि, पुलिस को बाद में उदयन ने कहा कि पिता की मौत हो चुकी है, जबकि मां अमेरिका में रह रही हैं।
श्वेता जून 2016 में घर से नौकरी करने का कहकर भोपाल आई थी। तब से वह वॉट्सएप के जरिए परिजनों के संपर्क में रही। दिसंबर में परिजनों से संपर्क टूट गया। जनवरी 2017 के पहले हफ्ते में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जांच में मृतका के फोन की कॉल डिटेल साकेत नगर आई थी