प्रियंका ने कंगना पर खड़े किये सवाल
मुम्बई। इन दिनों अभिनेत्री कंगना रानौत की हर जगह चर्चा है। रितिक रोशन उनके पिता और बॉलीवुड की कई दूसरी हस्तियों पर अलग अलग इल्जाम लगाकर कंगना ने नई बहस को जन्म दे दिया है। कंगना की कॉन्ट्रोवर्सी से दूसरी अभिनेत्रियां भी अछूती नहीं है। मीडिया बॉलीवुड के हर जिम्मेदार सितारे से ये पूछना चाहता है कि उनकी कंगना को लेकर क्या राय है और वो इस बारे में क्या सोचते हैं।
ऐसा ही सवाल हाल ही में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से किया गया। प्रियंका से पूछा गया कि क्या वो भी कंगना की तरह एक ब्रांड बनना चाहती हैं जो बॉलीवुड के हीरोज को टक्कर दे सके। इस पर प्रियंका ने बिना कंगना का नाम लिए कहा कि वो ऐसा नहीं सोचती हैं। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने कभी किसी फिल्म स्कूल में जाकर, फिल्म मेकर, प्रोड्यूसर और एक्टर बनने की ट्रेनिंग नहीं ली है। मैं कुछ भी करती हूं वो मेरा अनुभव है और ये मुझे अलग अलग फिल्म मेकर्स के साथ काम करके हासिल हुआ है।
प्रियंका ने कहा कि मैं ऐसी नहीं हूं कि सबकुछ मुझे करना है, मेरा नाम सब जगह होना चाहिए। जब प्रियंका से पूछा गया कि कंगना ने बॉलीवुड के कई ऐसे निर्देशकों के बारे में भी बात की है जिन्हें अपने काम पर अहंकार है। इस पर जवाब देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मैंने कुछ शानदार निर्देशकों के साथ काम किया है।
अगर मुझे कुछ सुझाव देना होता है और किसी को ये पसंद आता है तो वो उस सुझाव का इस्तेमाल कर लेते हैं। मैं बहुत शांति के साथ रहती हूं. मैं लड़ाका नहीं हूं. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने राकेश रोशन, विशाल भार्द्वाज, संजय लीला भंसाली और अनुराग बासु जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है अगर वो मुझसे राय मांगते हैं तो मैें ईमानदारी से बताती हूं. लेकिन ईमानदारी के नाम पर मैं लड़ाई नहीं करती। मजे की बात ये है कि प्रियंका ने इस दौरान जितने निर्देशकों का नाम लिया है वो सभी हाल ही के दिनों में कंगना के निशाने पर रहे हैं.