भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
स्थापना दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन इंद्रेश हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत तिवारी द्वारा आयोजन कार्य गया।
देहरादून। भारत विकास परिषद क्लेमनटाउन शाखा द्वारा भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस पर शाखा के वरिष्ठ संरक्षक आर पी अग्रवाल जी द्वारा विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर कैंसर जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन इंद्रेश हॉस्पिटल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत तिवारी द्वारा आयोजन कार्य गया। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से कैंसर के बारे में शाखा सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी और कैंसर की पहचान तथा कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन पर विस्तृत जानकारी दी ।
इसी के साथ अनीमिया मुक्त भारत के अन्तर्गत कुछ बच्चों का हिमोग्लोबिन टेस्ट कराया गया और कुछ महिलाओं ने भी अपना हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया। सभी बच्चों को फ़्रूटी और बिस्किट वितरण किया गया। हरेला पर्व के अन्तर्गत 15 फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। डॉक्टर अजीत तिवारी जी का पटका पौधा और स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। दो फार्मासिस्ट का भी स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जी के मंडोला, सचिव डी के शर्मा, आर पी अग्रवाल, अनीता कपूर, अंजना माहेश्वरी, पवन शर्मा, मधु गुप्ता सुमन मेहता, द्रोण शाखा से मधु मारवाह तथा अन्य शाखा सदस्य उपस्थित रहे।