संजीवनी रिजॉर्ट में देह व्यापार एवं रेव पार्टी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
संजीवनी रिजॉर्ट एक साल में दूसरी बार चर्चा में आया है। पिछले साल 17 जून को यहां अवैध रूप से कैसिनो खेलते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मौके से 2300 कैसिनो क्वाइन भी बरामद हुए थे।
देहरादून। राजधानी के पास सहसपुर के एक रिजॉर्ट में पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। यहां चंडीगढ़ से 15 युवतियों को देह व्यापार के लिए लाया गया था। मौके से चरस और आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं। पुलिस ने युवतियों को छुड़ाकर रिजॉर्ट से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, रिजॉर्ट मालिक और युवतियों को लाने वाला आरोपी भाग निकला।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सहसपुर के होरोवाला में संजीवनी रिजॉर्ट में देह व्यापार कराने की सूचना मिली थी। रविवार आधी रात को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल, एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई। टीम ने एक-एक कर सभी कमरों की तलाशी ली। एक कमरे से 573 ग्राम चरस बरामद हुई। दूसरे कमरे में 15 युवतियां बैठी थीं। इनके पास से बहुत सी आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं। युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें संजय नाम का युवक चंडीगढ़ से डांस करने के लिए लाया था। अब उन पर दबाव बनाकर गलत काम कराया जा रहा है।
पुलिस ने सभी युवतियों को मौके से मुक्त कराया गया। साथ ही हेमंत निवासी आजादनगर, हिसार, हरियाणा, दीपक निवासी सोरना डोबरी, सहसपुर और राहुल निवासी गांव लाडलू, मंडी जिला मोहाली चंडीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। रिजॉर्ट का मालिक अमित गर्ग और संजय नाम का युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पूछताछ में पता चला कि चरस हेमंत लेकर आया था। उसे चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जबकि, राहुल, संजय का साथी है। वह गाड़ी से इन युवतियों को लेकर आया था। दीपक वहां रिसेप्शनिस्ट है।
सात अप्रैल के बाद नहीं आया कोई ग्राहक
विजिटर रजिस्टर चेक किया गया तो पता चला कि सात अप्रैल के बाद से रिजॉर्ट में कोई ग्राहक नहीं आया है। मौके से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ली गई है। पुलिस ने इस मामले में मानव तस्करी करने और नशे का व्यापार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
यह होती है रेव पार्टी
रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच-गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है। ये पार्टियां बड़े गुपचुप तरीके से आयोजित की जाती हैं। जिनको बुलाया जाता है, वे पार्टी के बारे में अपने सर्किल के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते। नशीले पदार्थ बेचने वालों के लिए ये पार्टियां धंधे की सबसे मुफीद जगह बन गई हैं।
पिछले साल रिजॉर्ट में पकड़ा गया था कैसिनो
संजीवनी रिजॉर्ट एक साल में दूसरी बार चर्चा में आया है। पिछले साल 17 जून को यहां अवैध रूप से कैसिनो खेलते हुए 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मौके से 2300 कैसिनो क्वाइन भी बरामद हुए थे। उस वक्त भी कुछ लोग मौके से भाग निकले थे। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद अन्य रिजॉर्ट में भी तलाशी अभियान चला था।