Breaking NewsUttarakhand

कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध में धरना जारी

देहरादून। समाजसेवक आजाद अली के नेतृत्व में “पछवादून बचाओ संघर्ष समिति” का कूड़ा निस्तारण केन्द्र के विरोध मे बीते तीन माह से चला आ रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को 98 वे दिन भी जारी रहा।

इसके साथ ही समिति द्वारा शनिवार को रामपुर कला मे जनजागरण अभियान के तहत मो० फारुख की अध्यक्षता मे एक बैठक की गई जिसका संचालन उस्मान थानवी द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने आसन नदी को बचाने और कूड़ा निस्तारण केन्द्र को हटाने का संकल्प दोहराया।

समिति अध्यक्ष आज़ाद अली ने कहा कि यह ट्रेचिंग ग्राउंड हमारे आने वाले बच्चो कि ज़िन्दगी मे एक जहर कि तरह है अगर हम अभी इसका कोई उपाये नहीं कर पाए तो भविष्य मे हम और हमारे बच्चे इससे होने वाले प्रदूषण से नहीं बच पाएंगे। यह जहर हमारी जीवनदायिनी आसन नदी को दूषित करता हुआ हमारी फसलों को भी प्रभावित करेगा जिसका सीधा असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ेगा।

बैठक को संबोधित करते हुए रीता शर्मा, राजेश शर्मा, अमरसिंह कश्यप, फारुख, वसीम आदि ने सभी से एकजुट होकर आसन नदी को बचाने और कूड़ा निस्तारण केन्द्र हटाने के लिये समिति को समर्थन देने की मांग करते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड मे डाले जाने वाले खतरनाक व जानलेवा रसायनिक पदार्थो के बारे मे लोगो को जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार यह पदार्थ हमारे जीवन पर हानिकारक होंगे।

बैठक मे मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष आजाद अली, राजेश शर्मा, सय्याद अली, रीता शर्मा, इकराम बीडीसी, आबाद अली, शमशाद अली, याक़ूब (सोनू), अमर सिंह कश्यप, उस्मान थानवी एव फारुख आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button